PAK vs AUS 1st Test, Day 4: इन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने खूंटा गाड़ा, स्कोर 449/7, मैच ड्रॉ की ओर

क्रिकेट
भाषा
Updated Mar 07, 2022 | 19:53 IST

Pakistan vs Australia 1st Test Day 4 Report: पाकिस्तान और मेहमान ऑस्ट्रेलिया के बीच रावलपिंडी में खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन ऑश्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने भी रनों की बारिश और मैच ड्रॉ की ओर बढ़ चला है।

PAK vs AUS 1st Test: Marnus Labuschagne and Steve Smith
मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान दौरा 2022
  • पहले टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने दिखाया दम
  • मार्नस लाबशेन और स्टीव स्मिथ की शानदार साझेदारी

मार्नस लाबुशेन शतक से चूक गए लेकिन उनके और स्टीव स्मिथ के बीच शतकीय साझेदारी से आस्ट्रेलिया ने चौथे दिन सोमवार को यहां पहली पारी में सात विकेट पर 449 रन बनाए जिससे पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है। चौथे दिन बारिश के कारण मैदान गीला होने से सुबह के सत्र में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी।

लाबुशेन (90) के अलावा स्मिथ (78) ने भी सपाट पिच का फायदा उठाते हुए अर्धशतक जड़ा जबकि कैमरन ग्रीन ने भी 48 रन की उपयोगी पारी खेली। लाबुशेन और स्मिथ ने तीसरे विकेट के लिए 108 जबकि स्मिथ और ग्रीन ने पांचवें विकेट के लिए 81 रन जोड़े। दिन का खेल खत्म होने पर मिशेल स्टार्क 12 जबकि कप्तान पैट कमिंस चार रन बनाकर खेल रहे हैं।

पाकिस्तान की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर नोमान अली सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 107 रन देकर चार विकेट चटकाए। आस्ट्रेलिया की टीम अब पाकिस्तान से सिर्फ 27 रन पीछे है जिसने अजहर अली (185) और इमाम अल हक (157) के शतकों की बदौलत चार विकेट पर 476 रन बनाकर पारी घोषित की थी। मंगलवार को मैच का अंतिम दिन है और दोनों टीम की पहली पारी भी पूरी नहीं होने के कारण मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है।

रात को तेज बारिश के कारण मैदान गीला होने के कारण सुबह के सत्र में खेल नहीं हो पाया। आस्ट्रेलिया की टीम दो विकेट पर 271 रन से आगे खेलने उतरी। लाबुशेन ने 69 जबकि स्टीव स्मिथ ने 24 रन से आगे खेलना शुरू किया। लाबुशेन और स्मिथ ने टीम का स्कोर विकेट पर 311 रन तक पहुंचाया लेकिन पाकिस्तान ने नई गेंद से जल्दी जल्दी दो विकेट चटकाकर वापसी की कोशिश की।

लाबुशेन (90) आस्ट्रेलिया की पारी में शतक से चूकने वाले दूसरे बल्लेबाज बने जब उन्होंने नई गेंद से तीसरे ओवर में शाहीन अफरीदी की गेंद पर स्लिप में कैच थमाया। उन्होंने 158 गेंद की अपनी पारी में 12 चौके जड़े। सलामी बल्लेबाज उस्माना ख्वाजा भी उस देश के खिलाफ 97 रन बनाकर शतक से चूक गए थे जहां उनका जन्म हुआ था। उन्होंने सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (68) के साथ पहले विकेट के लिए 156 रन जोड़े थे।

ये भी पढ़िएः रावलपिंडी टेस्ट के तीसरे दिन का क्या हाल रहा था, यहां क्लिक करके जानिए

ट्रेविस हेड (08) सपाट पिच का फायदा उठाने में नाकाम रहे। उन्होंने नोमान की गेंद पर विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को कैच थमाया। स्मिथ और ग्रीन ने हालांकि इसके बाद चाय तक टीम को और झटके नहीं लगने दिए। स्मिथ ने छह चौकों की मदद से 112 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। स्मिथ और ग्रीन ने टीम का स्कोर 400 रन के पार पहुंचाया। नोमान ने ग्रीन को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा।

स्मिथ इसके बाद नोमान का चौथा शिकार बने जिन्होंने रिजवान को कैच थमाया। उन्होंने 196 गेंद का सामना करते हुए आठ चौके मारे। नसीम शाह ने एलेक्स कैरी (19) को आउट करके आस्ट्रेलिया को सातवां झटका दिया। आस्ट्रेलिया की टीम 1998 के बाद पाकिस्तान में पहला टेस्ट खेल रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर