ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम का ऐलान, दो दिग्गजों की हुई छुट्टी

क्रिकेट
भाषा
Updated Mar 17, 2022 | 19:35 IST

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे और एकमात्र टी20 के लिए पाकिस्तानी टीम का ऐलान कर दिया है। दो दिग्गजों की हुई छुट्टी, दो युवाओं को मिला मौका।

Babar-Azam
बाबर आजम  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • सरफराज अहमद और इमाद वसीम की हुई पाकिस्तान की वनडे और टी20 टीम से छुट्टी
  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए टीम में नहीं मिली जगह
  • दो युवा खिलाड़ियों को मिला है टीम में मौका, वनडे और टी20 के लिए चुनी गई है अलग-अलग टीम

कराची: पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन एकदिवसीय और एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिये स्पिनर आसिफ अफरीदी और विकेटकीपर मोहम्मद हारिस के रूप में दो नये चेहरों को अपनी सीमित ओवरों की टीम में शामिल किया है। 

पूर्व कप्तान सरफराज अहमद और ऑलराउंडर इमाद वसीम को बाहर कर दिया गया है जबकि ऑलराउंडर मुहम्मद नवाज और शादाब खान की टीम में वापसी हुई है। वे फिटनेस से जुड़े मुद्दों के कारण बाहर थे और पाकिस्तान सुपर लीग के कुछ मैचों में भी नहीं खेल पाये थे।

पाकिस्तान ने सीमित ओवरों के दोनों प्रारूप के लिये अलग अलग टीम चुनी हैं। मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद वसीम ने कहा कि ऐसा अधिक से अधिक खिलाड़ियों को मौका देने के लिये किया गया है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 मैचों के लिये पाकिस्तान की टीम इस प्रकार हैं।
वनडे टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, आसिफ अफरीदी, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रऊफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मुहम्मद नवाज, मुहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, सऊद शकील, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर।

टी20 टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप कप्तान), आसिफ अफरीदी, आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रऊफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मुहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर