पाकिस्‍तान ने जिंबाब्‍वे का सूपड़ा साफ किया, अपना वर्ल्‍ड रिकॉर्ड कायम रखा

Pakistan vs Zimbabwe: पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम ने तीसरे व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में जिंबाब्‍वे को 8 विकेट से मात दी और सीरीज 3-0 से अपने नाम की। इसी के साथ पाकिस्‍तान ने अपने रिकॉर्ड का दबदबा कायम रखा।

pakistan national cricket team
पाकिस्‍तान राष्‍ट्रीय क्रिकेट टीम  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • पाकिस्‍तान ने जिंबाब्‍वे को तीसरे व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में 8 विकेट से मात दी
  • पाकिस्‍तान ने जिंबाब्‍वे का तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से क्‍लीन स्‍वीप किया
  • पाकिस्‍तान ने विरोधी टीम को सबसे ज्‍यादा बार ऑलआउट करने का रिकॉर्ड बरकरार रखा

राव‍लपिंडी: पाकिस्‍तान ने भले ही टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में नंबर-1 का ताज गंवा दिया हो, लेकिन वह अब भी इस फॉर्मेट की सबसे दमदार टीमों में से एक है, जिसे हराना आसान नहीं। बाबर आजम के नेतृत्‍व वाली पाकिस्‍तान ने तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में जिंबाब्‍वे का 3-0 से सूपड़ा साफ किया और अपना दमखम दिखाया। ये तीनों जीत एकतरफा अंदाज में दर्ज की गई और खिलाड़‍ियों ने अपनी बादशाहत साबित की।

बता दें कि रावलपिंडी में खेले गए तीसरे व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में पाकिस्‍तान ने जिंबाब्‍वे को 8 विकेट के विशाल अंतर से मात दी। जिंबाब्‍वे ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 129 रन बनाए। पाकिस्‍तान के लिए उस्‍मान कादिर ने शानदार प्रदर्शन किया और 13 रन देकर चार विकेट झटके। इसके बाद अब्‍दुल्‍लाह शफीक (41*) और खुशदिल शाह (36*) ने उम्‍दा पारियां खेलते हुए 28 गेंदें शेष रहते पाकिस्‍तान को सीरीज जीत दिलाई। उस्‍मान कादिर को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

पाकिस्‍तान का अनोखा रिकॉर्ड

बहरहाल, जीत के अलावा पाकिस्‍तान ने एक अनोखा वर्ल्‍ड रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा है। पाकिस्‍तान ने अब तक 157 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले और 31 बार विरोधी टीम को ऑलआउट किया है। यह वर्ल्‍ड रिकॉर्ड है क्‍योंकि ऑस्‍ट्रेलियाई टीम 22 बार के साथ दूसरे स्‍थान पर काबिज है। वेस्‍टइंडीज और श्रीलंका 21 के आंकड़ें के साथ संयुक्‍त रूप से तीसरे स्‍थान पर काबिज है। वहीं दक्षिण अफ्रीका और भारत 19 बार विरोधी टीम को ऑलआउट करके संयुक्‍त रूप से चौथे स्‍थान पर काबिज है।

टी20आई में सबसे ज्‍यादा बार विरोधी टीम को ऑलआउट करने वाली टीमें

  • पाकिस्‍तान - 157 मैच - 31 ऑलआउट
  • ऑस्‍ट्रेलिया - 128 मैच - 22 ऑलआउट
  • न्‍यूजीलैंड - 131 मैच - 22 ऑलआउट
  • वेस्‍टइंडीज - 124 मैच - 21 ऑलआउट
  • श्रीलंका - 128 मैच - 21 ऑलआउट
  • दक्षिण अफ्रीका - 121 मैच - 19 ऑलआउट
  • भारत - 134 मैच - 19 ऑलआउट
  • इंग्‍लैंड - 123 मैच - 17 ऑलआउट
  • अफगानिस्‍तान - 81 मैच - 14 ऑलआउट
  • आयरलैंड - 98 मैच - 14 ऑलआउट
  • बांग्‍लादेश - 96 मैच - 08 ऑलआउट
  • जिंबाब्‍वे - 78 मैच - 04 ऑलआउट

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर