दूसरे टी-20 में बांग्लादेश को पाकिस्तान ने दी करारी मात, किया सीरीज पर कब्जा 

पाकिस्तान ने बांग्लादेश को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में मात देकर तीन मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच सोमवार को खेला जाएगा।

Pak vs BAN
Pak vs BAN  |  तस्वीर साभार: Twitter

लाहौर: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में मात देकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। पाकिस्तानी टीम ने बांग्लादेश द्वारा जीत के लिए दिए 137 रन के लक्ष्य को 9 विकेट और 20 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। इस तरह लगातार दूसरे मैच में बांग्लादेश को पटखनी देकर पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। तीसरा मुकाबला भी इसी मैदान पर 27 जनवरी को खेला जाएगा। 

शनिवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया। उनका ये निर्णय एक बार फिर सही साबित नहीं हुआ। मेहमान टीम ने जल्दी जल्दी तीन विकेट गंवा दिए। ऐसे में तमीम इकबाल एक छोर थामे रहे और दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे। इस तरह निर्धारित 20 ओवर में बांग्लादेश की टीम 6 विकेट खोकर 136 रन का स्कोर खड़ा कर सकी। तमीम इकबाल ने 53 गेंद पर 63 रन की पारी खेली। आसिफ हुसैन 21 और कप्तान महमूदुल्लाह 12 रन की पारी खेल सके। 

वहीं इसके जवाब में खेलने उतरी पाकिस्तानी टीम ने कप्तान बाबर आजम(66) और मोहम्मद हफीद की नाबाद अर्धशतकीय पारियों के दम पर 16.4 ओवर में 9 विकेट रहते हासिल कर लिया। बांग्लादेश के गेंदबाजों ने शानदार आगाज करते हुए पहली सफलता दूसरे ही ओवर में अहसान अली की रूप में हासिल कर ली थी। सैफुल इस्लाम ने अपने पहले ओवर में अहसान अली को खाता खोले बगैर पवेलियन वापस भेज दिया था लेकिन इसके बाद और कोई विकेट बांग्लादेश के गेंदबाज हासिल नहीं कर सके। 

 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर