Asia Cup 2022: पाकिस्तान ने एशिया कप के लिए अपनी टीम का किया ऐलान, यहां देखिए पूरी टीम

Pakistani squad for Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 के लिए पाकिस्तानी टीम का ऐलान कर दिया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड नेे एशिया कप के अलावा नीदरलैंड्स सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान किया है।

Pakistan squad for Asia Cup 2022
एशिया कप 2022 के लिए पाकिस्तानी टीम का ऐलान  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • एशिया कप 2022
  • पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने किया टीम का ऐलान
  • एशिया कप और नीदरलैंड्स सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम घोषित

Pakistan squad for Asia Cup 2022, Netherlands series: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बुधवार को एशिया कप 2022 और नीदरलैंड्स के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है। बाबर आजम दोनों जगह पर पाकिस्तानी टीम की कप्तानी करेंगे। एशिया कप का आगाज 27 अगस्त को हो रहा है और 28 अगस्त को पाकिस्तान का मुकाबला भारत से होगा।

नीदरलैंड्स के खिलाफ सीरीज और एशिया कप के लिए घोषित दोनों पाकिस्तानी स्क्वॉड में तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की वापसी हो गई है। अफरीदी हाल में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से नदारद थे। वहीं नसीम शाह को तेज गेंदबाज हसन अली की जगह टीम में शामिल किया गया है।

नीदरलैंड्स और एशिया कप के लिए घोषित टीमों में कुछ फर्क होंगे। अब्दुल्लाह शफीक, इमाम उल हक, मोहम्मद हैरिस, सलमान आघा और जाहिद महमूद की जगह एशिया कप टीम में आसिफ अली, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद और उस्मान कादिर टीम में मौजूद होंगे।

नीदरलैंड्स वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, हारिस रऊफ, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी , शाहनवाज दहानी और जाहिद महमूद

एशिया कप 2022 के लिए पाकिस्तानी टीम

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी और उस्मान कादिर।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर