पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नए एफटीपी में दो ट्राई सीरीज का बनाया प्लान, इन देशों को किया शामिल

क्रिकेट
भाषा
Updated Jul 21, 2022 | 00:46 IST

Pakistan tri-series at home: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने नए एफटीपी में दो ट्राई सीरीज का प्लान बनाया है। नए एफटीपी को अंतिम रूप दिया जाना बाकी है।

pakistan cricket team
पाकिस्तान क्रिकेट टीम  |  तस्वीर साभार: AP, File Image
मुख्य बातें
  • पाकिस्तान का नया एफटीपी
  • दो ट्राई सीरीज का बनाया प्लान
  • ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड को किया शामिल

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने 2023 से 2027 तक चलने वाले भविष्य दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) में स्वदेश में आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की मौजूदगी में दो त्रिकोणीय श्रृंखलाओं को शामिल किया है।

पीसीबी सूत्र ने बुधवार को बताया कि नए एफटीपी में पाकिस्तान ने दो घरेलू त्रिकोणीय श्रृंखलाओं को शामिल किया है। आईसीसी के मुख्य कार्यकारियों की अगले हफ्ते होने वाली बैठक में नए एफटीपी को अंतिम रूप दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: आईसीसी की बर्मिंघम बैठक में आईपीएल की बढ़ी विंडो के खिलाफ मोर्चा खोलेगा पीसीबी

सूत्र ने कहा, ‘‘पाकिस्तान ने रुख अपनाया है कि वह नए एफटीपी चक्र में भारत के खिलाफ कोई द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेल रहा इसलिए राजस्व के लिए स्वदेश में अधिक त्रिकोणीय श्रृंखलाओं की मेजबानी करना चाहता है।’’

सूत्र ने कहा कि पाकिस्तान नए एफटीपी में अन्य देशों की तुलना में कम टेस्ट मैच खेलेगा। उन्होंने कहा, ‘‘बांग्लादेश और वेस्टइंडीज अधिक मैच खेलेंगे क्योंकि नए एफटीपी में वे भारत के खिलाफ कई बार खेलेंगे जबकि पाकिस्तान नहीं।’’

यह भी पढ़ें: पीसीबी ने लागू किया टेस्ट और सीमित ओवरों की क्रिकेट के लिए अलग-अलग अनुबंध
 


 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर