मैथ्यू वेड का कैच टपकाकर विलेन बने हसन अली के समर्थन में आया पाकिस्तानी क्रिकेट जगत

क्रिकेट
भाषा
Updated Nov 12, 2021 | 23:31 IST

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अहम मौके पर मैथ्यू वेड का कैच छोड़कर विलेन बने हसन अली के समर्थन में पाकिस्तान का पूरा क्रिकेट जगत उतर आया है। 

Hasan-Ali-dropped-catch
मैथ्यू वेड का कैच टपकाते हुए हसन अली  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • मैथ्यू वेड का कैच छोड़ने के बाद पाकिस्तान में विलेन बने हसन अली
  • हर तरफ हो रही है उनकी आलोचना, सोशल मीडिया पर हो रहे हैं जमकर ट्रोल
  • पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने किया है हसन अली का ऐसे मुश्किल वक्त में समर्थन

कराची: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप में मैथ्यू वेड का कैच टपकाने के कारण आलोचना का सामना कर रहे पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली को वसीम अकरम और मिस्बाह-उल-हक जैसे देश के पूर्व क्रिकेट दिग्गजों का समर्थन मिला है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान अकरम, वकार यूनुस, राशिद लतीफ, मिस्बाह और इंजमाम-उल-हक ने हसन का समर्थन किया और कहा कि गुरुवार की रात पाकिस्तान की पांच विकेट की हार के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराना अनुचित होगा।

अकरम बोले किसी भी खिलाड़ी का एक दिन हो सकता है खराब
अकरम ने सवाल किया, 'मुझे समझ में नहीं आता कि एक खिलाड़ी को निशाने पर क्यों लेना चाहिये। हसन हमारे लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले रहे हैं और उन्होंने हमें मैच जिताए हैं। कोई भी कैच छोड़ सकता है या मैदान में खराब दिन हो सकता है। क्या यह उसे एक खराब खिलाड़ी बनाता है?'

उन्होंने एक ‘खेल चैनल’ पर कहा, 'हम यह नहीं चाहते कि पूरा देश हसन के पीछे पड़ जाये। मैं ऐसी परिस्थिति से गुजरा हूं, वकार यूनुस इससे गुजरा है। अन्य देशों में, यह लोगों के लिए सिर्फ एक खेल है। अगले दिन आप कहते हैं कि आपने अच्छी कोशिश की, आज किस्मत ने आपका साथ नहीं दिया, अगली बार किस्मत का साथ मिलेगा।'

वकार यूनिस को आई 1996 विश्व कप की याद
वकार ने उनका समर्थन करते हुए कहा, ‘‘ कोई जानबूझकर ऐसा नहीं करता। एक पूर्व खिलाड़ी के रूप में मैं इसे समझ सकता हूं। मैंने भी बुरा समय देखा है। जब आपका दिन खराब होता है तो गेंदबाजी अच्छी नहीं होती, कैच छूटते हैं। मुझे याद है कि 1996 विश्व कप क्वार्टर फाइनल के बाद लोगों ने मेरी कैसे आलोचना की थी लेकिन मुझे लगता है कि हमें यह समझने की जरूरत है कि यह एक खेल है।'

19वें ओवर में टपकाया वेड का कैच
हसन ने वेड का कैच उस समय छोड़ जब ऑस्ट्रेलिया को 10 गेंद में जीत के लिए 20 रनों की जरूरत थी। वेड ने 19वें ओवर की इस तीसरी गेंद  पर दो रन लेने के बाद लगातार तीन छक्के लगाकर टीम को जीत दिला दी।  हसन ने गेंद भी प्रभावित करने में नाकाम रहे। उन्होंने चार ओवर में 44 रन लुटाये।

पूर्व विकेटकीपर लतीफ ने कहा, 'सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना और ट्रोलिंग से ये खिलाड़ी मानसिक रूप से आहत हो सकते हैं। मैं आपको बता सकता हूं कि इतना बड़ा मैच हारने के बाद पूरी पाकिस्तान टीम निराश होगी।'

मुश्किल होता है दुबई में कैच लपकना
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने कहा कि दुबई स्टेडियम में रोशनी में कैच करना हमेशा कठिन होता है। उन्होंने कहा, 'कोई जानबूझ कर कैच नहीं छोड़ता है। मुझे लगता है कि मनोबल बनाये रखने और आगे बढ़ने की जरूरत है। उसके लिये यह बहुत अच्छा विश्व कप नहीं था और उसका आत्मविश्वास डगमगाया हुआ है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर