India vs Pakistan (IND vs PAK) Dubai Stadium Pitch Records: भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को टी20 वर्ल्ड कप का ब्लॉकबस्टर मैच होने वाला है। दोनों ही टीमें इस मैच की तैयारी में पूरे जोर-शोर से जुटी हैं। फैंस की नजरों में यह मुकाबला सिर्फ क्रिकेट का नहीं, बल्कि इससे कई बढ़कर है। इस मुकाबले में फैंस को भावनाओं पर नियंत्रण करना मुश्किल हो जाता है। इस बार पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को उम्मीद है कि उनकी टीम टी20 वर्ल्ड कप में भारत के अजेय रिकॉर्ड को तोड़ देगी।
हालांकि, यह जानकारी क्रिकेट प्रेमियों को अच्छी तरह होगी कि टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम कभी पाकिस्तान से हारी नहीं है। दोनों टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप में पांच मुकाबले खेले गए हैं और भारतीय टीम ने यह सभी मुकाबले जीते हैं। वैसे भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो यहां भी भारतीय टीम का पलड़ा भारी है। भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 8 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 6 जबकि पाकिस्तान ने दो मुकाबले जीते हैं।
बहरहाल, इस बार भारत-पाकिस्तान मुकाबला दुबई में खेला जाना है, जहां मेन इन ग्रीन ने काफी मुकाबले खेले हैं। जब श्रीलंकाई टीम पर आतंकी हमला हुआ था, इसके बाद से पाकिस्तान ने यूएई में अपने घरेलू सभी मुकाबले खेले। ऐसे में माना जा रहा है कि यहां का अनुभव पाकिस्तान टीम को फायदा पहुंचा सकता है। चलिए तो नजर डालते हैं कि आखिर पाकिस्तान ने यहां खेले पिछले पांच मुकाबलों में क्या कमाल किया है।
पाकिस्तान ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला दुबई में तीन साल पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। यह सीरीज का तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच था। पाकिस्तान ने इस मुकाबले में 47 रन से जीत दर्ज की थी। बाबर आजम (79) और मोहम्मद हफीज (53*) की दमदार पारियों की बदौलत पाकिस्तान ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 166 रन बनाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 16.5 ओवर में 119 रन पर ढेर हो गई थी।
इससे पहले पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ही दुबई में दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था। शाहीन अफरीदी (20/3) की दमदार गेंदबाजी के सामने न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 153 रन बना सकी थी। पाकिस्तान ने फिर दमदार बल्लेबाजी करके दो गेंदें शेष रहते हुए 6 विकेट से मैच अपने नाम किया था।
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 28 अक्टूबर को दुबई में तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच खेला गया था। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर में 5 विकेट पर 150 रन बनाए थे। बाबर आजम (50) टीम के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर थे। इसके बाद शादाब खान की फिरकी में उलझकर ऑस्ट्रेलियाई टीम 19.1 ओवर में 117 रन पर ढेर हो गई थी। पाकिस्तान ने यह मुकाबला 33 रन से जीता था। शादाब खान ने 19 रन देकर तीन विकेट लिए थे।
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच खेला गया था। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर में 6 विकेट पर 147 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 136 रन बना सकी थी। इस मैच में इमाद वसीम चमके थे, जिन्होंने 4 ओवर में एक मेडन सहित केवल 8 रन देकर एक विकेट लिया था। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था।
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दुबई में दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच खेला गया था। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 160 रन बनाए थे। जवाब में कैरेबियाई टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 144 रन बना सकी थी। सरफराज अहमद ने 32 गेंदों में पांच चौके की मदद से नाबाद 46 रन बनाए थे और इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल