16 साल के पाक क्रिकेटर की मां का हुआ इंतकाल, नसीम ने लिया हैरान करने वाला फैसला

क्रिकेट
Updated Nov 13, 2019 | 12:07 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Naseem Shah: नसीम को मंगलवार को पता चला कि उनकी मां का इंतकाल हो गया है। कयास लगाए जा रहे थे कि युवा तेज गेंदबाज स्‍वदेश लौट जाएगा। मगर शाह ने सभी को हैरान करते हुए ऑस्‍ट्रेलिया में ही रूकने का फैसला किया।

naseem shah
नसीम शाह 
मुख्य बातें
  • 16 साल के नसीम शाह की मां का इंतकाल हुआ
  • नसीम ने पाकिस्‍तान नहीं लौटने का फैसला किया
  • नसीम इस समय ऑस्‍ट्रेलिया ए के खिलाफ मुकाबले में व्‍यस्‍त हैं

पर्थ: पाकिस्‍तान की टीम इस समय ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर ऑस्‍ट्रेलिया ए के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्‍यास मैच खेलने में व्‍यस्‍त है। इस मैच के दौरान पाकिस्‍तान के 16 साल के तेज गेंदबाज नसीम शाह को जोरदार झटका लगा। उनके लिए बेहद बुरी खबर आई। नसीम को मंगलवार को पता चला कि उनकी मां का इंतकाल हो गया है। इसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि युवा तेज गेंदबाज स्‍वदेश लौट जाएगा। मगर नसीम शाह ने सभी को हैरान करते हुए टीम के साथ ऑस्‍ट्रेलिया में ही रूकने का फैसला किया।

नसीम इस समय ऑस्‍ट्रेलिया ए के खिलाफ अभ्‍यास मैच खेल रहे हैं। हालांकि, उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया ए की पहली पारी में गेंदबाजी नहीं की। टीम प्रबंधन से चर्चा के बाद नसीम ने तय किया कि वह देशसेवा के इरादे से टीम के साथ जुड़े रहेंगे और फिलहाल पाकिस्‍तान नहीं लौटेंगे। पता हो कि नसीम को पाकिस्‍तान की गेंदबाजी आक्रमण का भविष्‍य माना जा रहा है। पाकिस्‍तान टीम के प्रमुख कोच और चयनकर्ता मिस्‍बाह उल हक ने युवा तेज गेंदबाज की क्षमता से प्रभावित होकर ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के लिए चुना।

ऐसी संभावना है कि ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज में नसीम शाह को डेब्‍यू का मौका मिल सकता है। बता दें कि मंगलवार को जब नसीम ड्रेसिंग रूम में बैठे थे तभी उनके मां के इंतकाल की खबर सामने आई। 

आखिरी बार नहीं देखेंगे चेहरा

पाकिस्‍तान की मीडिया से रिपोर्ट्स हैं कि नसीम शाह अपनी मां के अंतिम संस्‍कार में शामिल नहीं होंगे। वह पाकिस्‍तान नहीं लौटेंगे बल्कि टीम के साथ ऑस्‍ट्रेलिया में ही रहेंगे। नसीम ने इस बारे में अपने परिवार वालों से भी बात की और इसके बाद ऑस्‍ट्रेलिया में रूकने का फैसला किया। दरअसल, नसीम की मां को मंगलवार को ही सुपुर्द-ए-खाक किया जा रहा था। अगर नसीम तब ऑस्‍ट्रेलिया से निकलते भी तो समय पर स्‍वदेश नहीं लौट पाते। ऐसे में उनका स्‍वदेश लौटना टल गया।

दोनों टीमों के खिलाड़‍ियों ने बांधी काली पट्टी

नसीम शाह की मां के इंतकाल के बारे में जानकर दोनों टीमों के खिलाड़‍ियों ने शोक व्‍यक्‍त किया। पाकिस्‍तान और ऑस्‍ट्रेलिया ए के खिलाड़‍ियों ने शोक स्‍वरूप काली पट्टी बांधकर खेल जारी रखा। 

ऐसा रहा करियर

नसीम शाह के ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर डेब्‍यू करने के मौके प्रबल हैं। उन्‍होंने अब तक 6 फर्स्‍ट क्‍लास मुकाबले खेले, जिसमें 16.50 की औसत और 3.05 की इकॉनोमी रेट से 26 विकेट झटके हैं। नसीम इस बीच दो बार एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। इसके अलावा नसीम के पास 4 टी20 मुकाबलों का अनुभव है, जिसमें उन्‍हें तीन विकेट मिले।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर