इंग्‍लैंड का दौरा करेगी पाकिस्‍तान टीम! यह होगा सीरीज का कार्यक्रम

क्रिकेट
भाषा
Updated May 17, 2020 | 00:13 IST

Pakistan tour of England: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम के तीन टेस्ट और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिये जुलाई में इंग्लैंड दौरे को सैद्धांतिक तौर पर मंजूरी दे दी।

pakistan cricket team
पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम 
मुख्य बातें
  • पाकिस्‍तान की टीम जुलाई में इंग्‍लैंड दौरे पर जा सकती है
  • पीसीबी ने वीडियो लिंक पर हुई बैठक में यह मंजूरी दी
  • पाकिस्‍तान और इंग्‍लैंड तीन टेस्‍ट व तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेंगे

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम के तीन टेस्ट और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिये जुलाई में इंग्लैंड दौरे को सैद्धांतिक तौर पर मंजूरी दे दी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी वसीम खान ने एक टीवी चैनल को बताया कि पीसीबी ने वीडियो लिंक पर हुई बैठक में यह मंजूरी दी।

उन्होंने कहा, 'पाकिस्तानी टीम दर्शकों के बिना स्टेडियम में मैच खेलेगी। ये मैच उन मैदानों पर होंगे, जहां स्टेडियम के भीतर ही होटल हैं।'

उन्होंने कहा कि 25 खिलाड़ी विशेष उड़ान से जुलाई के पहले सप्ताह में इंग्लैंड जायेंगे और पृथकवास पूरा होने के बाद मैच शुरू होंगे। उन्होंने कहा कि वह टेस्ट कप्तान अजहर अली और सीमित ओवरों के कप्तान बाबर आजम को अगले सप्ताह इसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर