एक पारी में 428 रन बनाने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर आफताब बलोच का निधन

क्रिकेट
भाषा
Updated Jan 25, 2022 | 03:15 IST

Aftab Baloch death news: पाकिस्तान के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच में रिकॉर्ड पारी खेलकर इतिहास रचने वाले पूर्व क्रिकेटर आफताब बलोच का निधन हो गया है।

Aftab Baloch death news
नहीं रहे पूर्व पाक क्रिकेटर आफताब बलोच  |  तस्वीर साभार: Representative Image
मुख्य बातें
  • पाकिस्तानी क्रिकेटर आफताब बलोच का निधन
  • एक पारी में 428 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया था
  • सिंध की तरफ से खेलते हुए खेली थी बड़ी पारी

पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और प्रथम श्रेणी मैच की एक पारी में 428 रन बनाने वाले आफताब बलोच का सोमवार को निधन हो गया। वह 68 वर्ष के थे। बलोच ने 1973-74 में कराची में सिंध की तरफ से बलोचिस्तान के खिलाफ 428 रन की पारी खेली थी। सिंध ने तब अपनी पारी सात विकेट 951 रन बनाकर समाप्त घोषित की।

बलोच ने पाकिस्तान की तरफ से दो टेस्ट मैच खेले। उन्होंने 1969 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करते हुए 25 रन बनाये थे।

उन्होंने अपना दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच इसके छह साल बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। इस मैच में उन्होंने 12 और नाबाद 60 रन बनाये थे। इसके बाद उन्हें कभी पाकिस्तानी टीम में नहीं चुना गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर