शोएब अख्तर के साथ बदसलूकी करने वाले पाकिस्तानी एंकर ने मांगी माफी, कहा- जो भी कैमरे पर हुआ...

क्रिकेट
भाषा
Updated Nov 05, 2021 | 19:21 IST

Nauman Niaz offered apology to Shoaib Akhtar: पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के साथ बदसलूकी करने वाले पाकिस्तानी एंकर नौमान नियाज ने माफी मांग ली है।

Shoaib Akhtar and Nauman Niaz
शोएब अख्तर और नौमान नियाज  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • शोएब अख्तर और नौमान नियाज का वीडियो जमकर वायरल हुआ था
  • नियानज ने अख्तर को टीवी शो बीच में छोड़कर जाने के लिए कहा था
  • इसके बाद अख्तर ने शो के दौरान विश्लेषक के तौर पर इस्तीफा दे दिया

कराची: टीवी एंकर नौमान नियाज ने आन-एयर (कार्यक्रम के दौरान) बहस के लिये शोएब अख्तर से बिना शर्त माफी मांग ली है। लेकिन साथ ही कहा कि पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज पीटीवी के साथ प्रतिबद्धता को हलके में ले रहे थे जिसके कारण भी यह घटना हुई। अख्तर को नियाज ने सेट छोड़कर जाने के लिये कह दिया था और पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने तुरंत ही घोषणा कर दी कि वह पीटीवी के क्रिकेट विश्लेषक के तौर पर इस्तीफा दे रहे हैं। नियाज ने जिस तरीके से अख्तर से व्यवहार किया था, उससे सोशल मीडिया पर हलचल मच गयी थी जिसमें से कई ने टीवी एंकर की बर्खास्तगी की मांग की थी।

'शो में सर विव रिचर्ड्स, डेविड गॉवर भी मौजूद थे' 

यह घटना विश्व कप शो के दौरान हुई थी जिसमें सर विव रिचर्ड्स, डेविड गॉवर, राशिद लतीफ, आकिब जावेद, अजहर महमूद, उमर गुल और सना मीर भी मौजूद थे। अख्तर ने तब तक पीटीवी प्रबंधन द्वारा गठित जांच समिति के समक्ष आने से इनकार कर दिया था तब तक नियाज को उनके व्यवहार के लिये बर्खास्त नहीं किया जाता। समिति ने तुरंत दोनों को ऑफ एयर कर दिया। नियाज ने गुरूवार की रात यूट्यूब चैनल पर एक साक्षात्कार में कहा कि उन्होंने बहुत बड़ी गलती की और उनका व्यवहार अनुचित, अक्षम्य था। नियाज ने कहा, 'मैं माफी मांगता हूं और अपने व्यवहार के लिये लाखों बार माफी मांगूंगा क्योंकि यह नहीं होना चाहिए था क्योंकि शोएब एक स्टार हैं।'

'शोएब एक ‘रॉक स्टार’ हैं,  जो कैमरे पर हुआ...'

नियाज ने साथ ही कहा कि उनकी प्रतिक्रिया भी जायज थी, उन्होंने कहा, 'मुझे कोई अधिकार नहीं था। गलती इंसान से होती है जिसके लिये मैं माफी मांगता हूं। एक बार नहीं बल्कि लाखों बार। शोएब एक ‘रॉक स्टार’ हैं। जो भी कैमरे पर हुआ, वह अशोभनीय था।' उन्होंने कहा, 'शोएब हमारे साथ वार्षिक आधार पर अनुबंधित थे और हम उन्हें एक्सक्लूसिव होने के आधार पर काफी अच्छा भुगतान करते हैं। विश्व कप से पहले शोएब मेरे पास आये और मुझसे वेतन बढ़ाने की मांग की जो बाद में चैनल के प्रबंध निदेशक के साथ बैठक के बाद सुलझा लिया गया।' उन्होंने कहा, 'बाद में 17 अक्टूबर को शोएब को ट्रांसमिशन (टीवी कार्यक्रम) में हिस्सा होना था लेकिन वह दुबई चले गये और वहां हरभजन सिंह के साथ एक शो में हिस्सा लिया। इसके बाद उन्होंने पीटीवी ट्रांसमिशन के लिये दो दिन के बाद आने का वादा किया। लेकिन वह नहीं आये।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर