पाक के मुख्य चयनकर्ता मिस्बाह उल हक बोले-'विंडीज के इंग्लैंड दौरे पर रखेंगे करीबी नजर'

क्रिकेट
आईएएनएस
Updated Jun 14, 2020 | 00:10 IST

Misbah-ul-Haq on England's tour of Windies: पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्तामिस्बाह उल हक ने कहा है कि वह विंडीज के इंग्लैंड दौरे पर करीबी नजर रखेंगे।

Misbah-ul-Haq
मिस्बाह ने कहा कि पाकिस्तान में हर कोई इस सीरीज पर कड़ी निगाह रखेगा  |  तस्वीर साभार: IANS
मुख्य बातें
  • मिस्बाह बोले हम वेस्टइंडीज दौरे पर करीबी तौर पर नजर रखेंगे
  • पाकिस्तान में हर कोई इस सीरीज पर कड़ी निगाह रखेगा
  • पाकिस्तान को इंग्लैंड में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है

लाहौर: पाकिस्तान के मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिस्बाह उल हक ने कहा है कि वह इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज पर करीबी नजर रखेंगे। विंडीज दौरे के बाद पाकिस्तान को इंग्लैंड का दौरा करना है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत आठ जुलाई से हो रही है और इसी के कारण कोरोनावायरस के कारण स्थगित हुए क्रिकेट की भी शुरुआत होगी।

मिस्बाह ने कहा कि पाकिस्तान में हर कोई इस सीरीज पर कड़ी निगाह रखेगा क्योंकि वेस्टइंडीज के बाद उन्हें ही इंग्लैंड का दौरा करना है।

मिस्बाह ने वीडियोकॉन्फ्रेंस के जरिए संवाददाताओं से कहा, मुझे लगता है कि पीसीबी दौरे के लिए तभी राजी हुई है जब ईसीबी ने उन्हें इस बात का आश्वासन दे दिया है कि वह खिलाड़ियों की सुरक्षा का ख्याल रखेंगे। जाहिर सी बात है कि हम उससे संतुष्ट होंगे और उम्मीद है कि सब कुछ सुरक्षा के साथ हो।

पाकिस्तान को इंग्लैंड में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है

उन्होंने कहा, हम वेस्टइंडीज दौरे पर करीबी तौर पर नजर रखेंगे कि चीजें किस तरह से होती हैं। प्रशंसकों से लेकर खिलाड़ियों तक हर कोई इस पर नजर रखेगा। मुझे उम्मीद है कि सब कुछ अच्छे से हो सके। पाकिस्तान को इंग्लैंड में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। इस दौरे की शुरुआत एक अगस्त से होगी। मिस्बाह को उम्मीद है कि उनकी टीम इस सीरीज में अच्छा करेगी।

कोच ने कहा, बेशक हम मार्च से क्रिकेट से दूर हैं लेकिन हम इस बात को लेकर आश्वास्त हैं कि हम इस दौरे पर अच्छा करेंगे। खिलाड़ी क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने को लेकर उतावले हैं। इंग्लैंड हमेशा से पाकिस्तान के लिए अच्छी जगह रही है। हमारी वहां कुछ अच्छी यादें हैं।
 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर