इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी संस्करण के लिए जब गुरुवार को कोलकाता में खिलाड़ियों की नीलामी हुई तो एक नाम अब्दुल समद (Abdul Samad) का भी था। जम्मू-कश्मीर के इस 18 वर्षीय क्रिकेटर का हमेशा से सपना भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलने का था और उसने हालातों को पीछे छोड़ते हुए उस सपने की ओर गुरुवार को एक बड़ा कदम बढ़ा दिय, जब सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने इस खिलाड़ी को 20 लाख रुपये में खरीदा तो उनके घर में जश्न का माहौल था। माता-पिता ने इस खुशखबरी पर क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं।
पिता भी थे खिलाड़ी
अब्दुल समद के पिता मोहम्मद फारुख भी नीलामी में अपने बेटे को खरीदे जाने के बाद भावुक हो गए। उन्हें ना सिर्फ इस बात की खुशी है कि उनका बेटा शीर्ष स्तर पर क्रिकेट खेलने वाला है बल्कि खुशी दोगुनी इसलिए भी है क्योंकि वो खुद भी खिलाड़ी थे और कुछ बड़ा करना चाहते थे। उन्होंने इस खबर के आने के बाद कहा, 'मैं बहुत खुश हूं। मैंने हमेशा उम्मीद लगाई थी कि मेरा बच्चा इस स्तर तक पहुंचे। वो वहां पहुंच चुका है। अच्छा लग रहा है कि उसे आईपीएल में खेलने का मौका मिलेगा। मैंने खुद क्लब मैच खेले हैं। मैं एक बॉलिंग ऑलराउंडर था। मैं हमेशा चाहता था कि मेरे बच्चे क्रिकेट खेलें। आईपीएल एक बड़ा टूर्नामेंट है। शुरुआत में आईपीएल में जम्मू-कश्मीर के सिर्फ तीन क्रिकेटर थे। अब बहुत लोग प्रेरणा लेंगे। यहां मूलभूत सुविधाएं अब धीरे-धीरे बन रही हैं। हमारे यहां के युवा क्रिकेटर बहुत प्रतिभाशाली हैं।'
हर पल दिया साथ, बचपन में गाने का शौक था
ये युवा खिलाड़ी हमेशा एक क्रिकेटर बनना चाहता था और पिता ने उनका हर कदम पर साथ दिया। अब्दुल के पिता ने इस बारे में कहा, 'मैं उसको क्रिकेट के लिए सभी जरूरी वस्तुएं किसी भी हालत में उपलब्ध कराता था। बचपन में वो पार्क में खेला करता था। उसने बहुत मेहनत की है और आखिरकार उसकी मेहनत रंग लाई है। वो बचपन में गाने का शौक भी रखता था।'
मां ने ऐसे जाहिर की खुशी और बताया अपना सपना
अब्दुल की मां फरजाना कौसर ने बताया कि गुरुवार को कोलकाता में जारी आईपीएल नीलामी वे सभी टीवी पर लगातार देख रहे थे और जब उनके बेटे का नाम आया तो खुशी का ठिकाना नहीं था। उनकी मां ने कहा, 'मुझे बहुत गर्व है। हम टीवी देख रहे थे जब उसका नाम सामने आया। उसने बहुत मेहनत की है। उसका सपना था यहां तक पहुंचना। उसके पिता ने बहुत समर्थन दिया है। मैं भी हर जगह उसके साथ जाती थी। मेरा सपना है कि वो एक दिन भारत के लिए खेले।'
अब्दुल समद का करियर
28 अक्टूबर 2001 को जन्मे जम्मू-कश्मीर के 18 वर्षीय क्रिकेटर अब्दुल समद एक ऑलराउंडर हैं। इसी साल फरवरी में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (टी20) में अब्दुल अपने ट्वेन्टी20 करियर का आगाज किया था। जबकि इसी साल सितंबर में उन्होंने लिस्ट-ए डेब्यू भी किया जब वो जम्मू-कश्मीर के लिए विजय हजारे ट्रॉफी खेलने उतरे। अब इसी साल उन्होंने रणजी ट्रॉफी से अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर का भी आगाज कर लिया। अब तक 2 प्रथम श्रेणी मैचों में वो 139 रन बना चुके हैं। जबकि लिस्ट-ए क्रिकेट के 8 मैचों में 237 रन और 2 विकेट अपने नाम किए और टी20 क्रिकेट के 11 मैचों में 240 रन और 1 विकेट अपने नाम किया। उनका आखिरी मैच महाराष्ट्र के खिलाफ था जहां उन्होंने 89 गेंदों में 78 रनों की पारी खेली थी जिसमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल थे।
अब्दुल ने वीडियो में जताई अपनी खुशी
नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा खरीदे जाने के बाद अब्दुल ने एक वीडियो में अपनी खुशी जाहिर की जो कि टीम ने अपने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया। उन्होंने इस वीडियो में कहा, 'मैं जम्मू-कश्मीर से अब्दुल समद हूं। मैं एसआरएच (सनराइजर्स हैदराबाद) का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं और ओरेंज आर्मी के साथ अनुभव के लिए बहुत उत्साहित हूं। जल्द ही हैदराबाद में मिलेंगे।'
ये है आईपीएल 2020 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम
केन विलियम्सन (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मनीष पांडे, विजय शंकर, राशिद खान, मोहम्मद नबी, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, बिली स्टेनलेक, बासिल थंपी और टी नटराजन, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, मिशेल मार्श, अब्दुल समद, संदीप बवानका, फेबियन एलन, संजय यादव, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल, शाहबाद नदीम, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयर्स्टो, रिद्धिमान साहा और श्रीवत्स गोस्वामी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल