पॉल स्टर्लिंग बने अंतरराष्ट्रीय टी20 में तीन हजारी, दिग्गजों के साथ स्पेशल क्लब में हुई एंट्री 

आयरलैंड के सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग अंतरराष्ट्रीय टी20 में 3 हजार रन के आंकड़े को पार करने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। 

Paul-Stirling
पॉल-स्टर्लिंग 
मुख्य बातें
  • पॉल स्टर्लिंग ने अंतरराष्ट्रीय टी20 में पूरे किए 3 हजार रन
  • बने इस मुकाम पर पहुंचने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज
  • 114वें मैच की 113वीं पारी में स्टर्लिंग ने हासिल की ये उपलब्धि

डब्लिन: आयरलैंड के दिग्गज बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग ने बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ बारिश से प्रभावित सीरीज के पांचवें और निर्णायक टी20 मुकाबले में 10 गेंद में 16 रन की पारी खेल सके। लेकिन इस छोटी सी पारी के दम पर उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी20 में वो मुकाम हासिल कर लिया जो उनसे पहले मार्टिन गप्टिल, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे धाकड़ बल्लेबाज हासिल कर सके थे। 

114वें मैच में हासिल किया ये मुकाम 
31 वर्षीय पॉल स्टर्लिंग अंतरराष्ट्रीय टी20 में 3 हजार रन बनाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि करियर के 114वें मैच की 113वीं पारी में हासिल की। बुधवार को अपनी पारी में पांचवां रन बनाते ही वो अंतरराष्ट्रीय टी20 के चौथे तीन हजारी बल्लेबाज बन गए। उनके नाम 114 मैच की 113 पारियों में 8 बार नाबाद रहते हुए 28.67 के औसत और 134.8 के स्ट्राइकरेट से 3011 रन दर्ज हो गए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 20 अर्धशतक निकले हैं। नाबाद 115 रन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। 

ये भी पढ़ें: IRE vs AFG: आयरलैंड ने अफगानिस्तान को मात देकर 3-2 से सीरीज अपने नाम की

अंतरराष्ट्रीय टी20 के तीन हजारी बल्लेबाज
अंतरराष्ट्रीय टी20 में तीन हजार से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पहले पायदान पर कीवी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल हैं। उनके खाते में 121 मैच में 3497 रन दर्ज हैं। उनके बाद दूसरे पायदान पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 132 मैच में 3487 रन के साथ काबिज हैं। वहीं तीसरे पायदान पर 99 मैच में 3308 रन के साथ विराट कोहली है। 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर