पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए बढ़ी परेशानी, फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए आबिद अली 

Abid Ali injury update: इंग्लैंड दौरे पर पहले अभ्यास मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल होने वाले बल्लेबाज आबिद अली की चोट के बारे में पीसीबी ने अपडेट जारी कर दिया है।

Abid Ali
आबिद अली 
मुख्य बातें
  • अभ्यास मैच के दौरान फिल्डिंग करते हुए आबिद अली को रविवार को लगी थी चोट
  • उन्हें स्ट्रेचर की मदद से ले जाया गया था मैदान से बाहर
  • फॉर्वर्ड शॉर्ड लेग पर फील्डिंग करते हुए सामने लोगो पर लगी थी गेंद

डर्बी: इंग्लैंड दौरे पर पहुंची पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही है। पीसीबी द्वारा बाएं हाथ के बल्लेबाज खुशदिल शाह के अंगूठे के फ्रैक्चर होने की वजह से तीन सप्ताह के लिए टीम से बाहर होने के सूचना देने के कुछ देर बाद ही पहले अभ्यास मैच के दौरान बल्लेबाज आबिद अली के चोटिल होने की खबर आ गई। 

आबिद अली को फील्डिंग के दौरान चोट लगी। फॉर्वर्ड शॉर्ट लेग में फील्डिंग कर रहे आबिद के हेलमेट में गेंद लगी। मोहम्मद अब्बास की गेंद पर युवा बल्लेबाज हैदरअली ने शॉट खेला था। गेंद सीधे हेलमेट पर पाकिस्तानी टीम के लोगो पर लगी। सिर पर चोट लगने के बाद उन्हें स्ट्र्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया लेकिन वो बीच में ही स्ट्रेचर पर उठकर बैठ गए। 

उनकी चोट के बारे में पीसीबी ने बयान जारी करते हए कहा, आबिद अली के अंदर कन्कशन के कोई लक्षण नहीं दिखे हैं लेकिन एहतियात बरतते हुए उनका सीटी स्कैन कराया गया था जो कि नॉर्मल आया है। उनके सिर पर किसी भी तरह की गंभीर चोट नहीं लगी है। आबिद को मैच से भी आराम दे दिया गया है।

पाकिस्तानी टीम के डॉक्टर सोहेल सलीम ने आबिद अली की चोट के बारे में कहा, अबिद पूरी तरह ठीक है और वो बुधवार को अपनी ट्रेनिंग शुरू करेंगे। मंगलवार का दिन आराम के लिए हैं। एहतियातन उनका सीटी स्कैन कराया गया था जो कि नॉर्मल आया है। 
 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर