'भारतीय क्रिकेट का भविष्‍य सुरक्षित और काबिल हाथों में..', पीएम नरेंद्र मोदी ने यूं की भारतीय अंडर-19 टीम की हौसला आफजाई

PM Modi congratulated India U19 team: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यश धुल के नेतृत्‍व वाली भारतीय अंडर-19 टीम को विश्‍व कप खिताब जीतने पर शुभकामनाएं दी हैं।

narendra modi congratulate india u19 team
नरेंद्र मोदी ने भारतीय अंडर-19 टीम को शुभकामनाएं दी 
मुख्य बातें
  • यश धुल के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने अंडर-19 वर्ल्‍ड कप के फाइनल में इंग्‍लैंड को 4 विकेट से हराया
  • यश धुल भारत को अंडर-19 विश्‍व कप खिताब दिलाने वाले पांचवें कप्‍तान बने
  • भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धुल और टीम को शुभकामनाएं दी

नई दिल्‍ली: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय अंडर-19 टीम को आईसीसी अंडर-19 वर्ल्‍ड कप खिताब जीतने पर शुभकामनाएं दी है। यश धुल के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने शनिवार को एंटीगा के सर विव रिचर्ड्स स्‍टेडियम में इंग्‍लैंड को 4 विकेट से मात देकर खिताब जीता। भारत ने रिकॉर्ड पांचवीं बार अंडर-19 विश्‍व कप खिताब जीता। भारतीय टीम की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यश धुल के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम के लिए विशेष नोट लिखा।

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'हमारे युवा क्रिकेटरों पर बहुत गर्व है। भारतीय टीम को अंडर-19 वर्ल्‍ड कप जीतने पर शुभकामनाएं। टूर्नामेंट के दौरान उन्‍होंने महान भाग्‍य दिखाया। सर्वोच्‍च स्‍तर पर इनका लाजवाब प्रदर्शन दर्शाता है कि भारतीय क्रिकेट का भविष्‍य सुरक्षित और काबिल हाथों में हैं।'

युवा यश धुल अंडर-19 वर्ल्‍ड कप खिताब जीतने वाले पांचवें भारतीय कप्‍तान बने। धुल अब मोहम्‍मद कैफ, विराट कोहली, उन्‍मुक्‍त चंद और पृथ्‍वी शॉ के विशेष क्‍लब में जुड़े। फाइनल मैच की बात करें तो राज बावा के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत भारत ने सहजता से इंग्‍लैंड को चार विकेट से हरा दिया। राज बावा को आईसीसी अंडर-19 वर्ल्‍ड कप फाइनल में प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। स्‍टार ऑलराउंडर आईसीसी इवेंट के फाइनल में पांच विकेट लेने वाला पहला भारतीय गेंदबाज बना।

शेख राशिद (50) और निशांत सिंधू (50*) के अर्धशतकों की मदद से भारत ने 190 रन का लक्ष्‍य 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। जहां बावा को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं दक्षिण अफ्रीका के बेबी एबी डेवाल्‍ड ब्रेविस को प्‍लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर