पृथ्वी शॉ ने खेली नाबाद धमाकेदार पारी, बारिश भी कुछ नहीं बिगाड़ सकी

क्रिकेट
भाषा
Updated Sep 08, 2022 | 19:44 IST

Duleep Trophy, Prithvi Shaw scores half-century: दुलीप ट्रॉफी में पृथ्वी शॉ ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए नॉर्थईस्ट टीम के खिलाफ शानदार नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली है।

Prithvi Shaw
पृथ्वी शॉ  |  तस्वीर साभार: PTI
मुख्य बातें
  • दुलीप ट्रॉफी - पश्चिम बनाम पूर्वोत्तर
  • पृथ्वी शॉ ने खेली धमाकेदार अर्धशतकीय नाबाद पारी
  • यशस्वी जायसवाल के साथ साझेदारी भी निभाई

पृथ्वी शॉ की आक्रामक 61 रनों की पारी की बदौलत पश्चिम क्षेत्र ने दलीप ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मैच के बारिश से प्रभावित शुरुआती दिन पूर्वोत्तर क्षेत्र के खिलाफ बिना किसी नुकसान के 116 रन बना लिये। शॉ ने पहले विकेट के लिए यशस्वी जायसवाल (नाबाद 55) के साथ 116 रन की अटूट साझेदारी कर ली है। बारिश के कारण मैच शुरू होने में काफी विलंब हुआ और पूर्वोत्तर क्षेत्र के कप्तान होकेतो झिमोमी ने टॉस जीत कर पश्चिम क्षेत्र को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया।

शॉ ने क्रीज पर उतरने के साथ ही अपने इरादे जाहिर कर दिये। वह गेंद को हवा में मारने में भी संकोच नहीं कर रहे थे। अबतक 66 गेंद की पारी में साव ने चार छक्के और पांच चौके लगाये है। रेक्स राजकुमार के खिलाफ लगातार दो छक्के लगाकर उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया। खराब रोशनी के कारण 25 ओवर के बाद दिन के खेल को रोकना पड़ा।

पुडुचेरे में खेले जा रहे दूसरे मैच में पूर्व क्षेत्र ने उत्तर क्षेत्र के खिलाफ मैच के पहले दिन 54 ओवर में तीन विकेट पर 179 रन बना लिये। बारिश के कारण इस मैच में भी विलंब हुआ। प्रतिभाशाली रियान पराग को पारी का आगाज करने के लिए भेजा गया लेकिन वह नवदीप सैनी की गेंद पर आठ रन बनाकर आउट हो गये।

दूसरे सलामी बल्लेबाज सुदीप कुमार घरामी ने 137 गेंद की पारी में 68 रन बनाने के साथ अनुस्तूप मजूमदार (47) के साथ दूसरे विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को सिद्धार्थ कौल ने तोड़ा। घरामी ने इसके बाद विराट सिंह (नाबाद 43) के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की। वह हिमांशु राणा की गेंद पर आउट हुए। स्टंप्स के समय विराट के साथ कप्तान मनोज तिवारी नौ रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर