PSL: पाकिस्तान सुपर लीग की टीमों ने पीसीबी को लिखा पत्र- 'इस देश में कराए जाएं मुकाबले'

क्रिकेट
भाषा
Updated May 05, 2021 | 00:31 IST

PSL writes letter to PCB: पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को पत्र लिखकर छठे सत्र के मुकाबले पाकिस्तान की जगह संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में कराने की मांग की है।

PSL
पीएसएल  |  तस्वीर साभार: AP, File Image
मुख्य बातें
  • पाकिस्तान सुपर लीग 2021 (पीएसएल 2021)
  • पीएसएल टीमों ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को लिखा पत्र
  • यूएई में पीएसएल के मैच कराने की हुई मांग

कराचीः पाकिस्तान सुपर लीग की टीमों ने देश में कोरोना संक्रमण के बढते मामलों के मद्देनजर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को पत्र लिखकर लीग के छठे सत्र के मैच कराची की बजाय यूएई में कराने की मांग की है ।

खिलाड़ियों और अधिकारियों के संक्रमित होने के कारण पीसीबी को लीग का छठा सत्र चार मार्च को ही रोकना पड़ा जब 34 में से दस ही मैच हुए थे ।
टूर्नामेंट एक जून को फिर शुरू होना है और फाइनल 20 जून को खेला जायेगा ।

सभी छह टीमों ने सत्र के बाकी मैच कराची की बजाय यूएई में कराने का अनुरोध किया है ।‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ की रिपोर्ट के अनुसार पीसीबी इस पर गौर कर रहा है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड को भी खिलाड़ियों में कोरोना संक्रमण के मामले आने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग अनिश्चित काल के लिये स्थगित करनी पड़ी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर