क्या विराट की वापसी पर रहाणे को बाहर किया जाएगा? इस सवाल का कोच राहुल द्रविड़ ने दिया ये जवाब

क्रिकेट
भाषा
Updated Nov 29, 2021 | 20:36 IST

Will Ajinkya Rahane remain in India playing XI after Virat Kohli returns, Coach Rahul Dravid responds: क्या मुंबई टेस्ट में विराट कोहली की वापसी के बाद अजिंक्य रहाणे की टीम से छुट्टी होगी। इस पर कोच राहुल द्रविड़ ने जवाब दिया है।

IND vs NZ series: Coach Rahul Dravid
राहुल द्रविड़ ने अजिंक्य रहाणे पर जवाब दिया  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • भारत-न्यूजीलैंड पहला टेस्ट मैच हुआ ड्रॉ
  • क्या दूसरे टेस्ट में विराट की एंट्री के बाद होगी रहाणे की छुट्टी?
  • कोच राहुल द्रविड़ ने दिया इस सवाल का जवाब

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने सोमवार को यहां कहा कि किसी और से ज्यादा टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे खुद बड़ा स्कोर खड़ा कर लय हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं और उनके लिए यह सिर्फ एक पारी की बात है। नियमित कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाल रहे रहाणे ने न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां ड्रॉ टेस्ट में 35 और चार रन बनाये। इस साल 12 टेस्ट मैचों में उनका औसत 20 से भी कम का है।

क्या रहाणे को लेकर चिंता है?

द्रविड़ से जब पूछा गया कि क्या रहाणे की लय टीम के लिए चिंता का सबब है तो उन्होंने कहा, ‘‘ इसके लिए ज्यादा चिंतित होने की जरुरत नहीं है। जाहिर है कि आप चाहेंगे कि अजिंक्य आपके लिए अधिक रन बनाये, वह खुद भी ऐसा ही चाहेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ वह एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और उन्होंने अतीत में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। वह उन लोगों में से एक है जिनके पास कौशल और अनुभव है। यह बस एक मैच की बात है , वह इसे जानते है और हम भी समझते है।’’

क्या रहाणे प्लेइंग-11 से बाहर होंगे?

मुंबई में खेले जाने वाले अगले टेस्ट मैच में कप्तान कोहली की वापसी होगी और ऐसे में क्या रहाणे को अंतिम 11 में जगह देने के लिए मैन ऑफ द मैच श्रेयस अय्यर को बाहर बैठाया जाएगा? द्रविड़ ने कहा, ‘‘हमने तय नहीं किया है कि हमारी अंतिम एकादश क्या होगी और यह बहुत जल्दी है। कम से कम आज हमारा ध्यान इस मैच पर था। जब हम मुंबई जाएंगे तो हालात का जायजा लेंगे और लोगों की फिटनेस जांचेंगे. विराट कोहली भी साथ जुड़ेंगे, इसलिए हमें उनसे भी चर्चा करनी होगी और फिर कोई फैसला लेना होगा।’’

श्रेयस अय्यर को लेकर बयान

उन्होंने अंडर-19 क्रिकेट से पहचान बनाकर टेस्ट क्रिकेट तक सफर तय करने वाले अय्यर की तारीफ करते हुए इसे भारतीय क्रिकेट की सफलता करार दी।
उन्होंने कहा, ‘‘यह देखना अच्छा है कि युवा खिलाड़ी सीधे पदार्पण पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं और हमने टी20 में भी एक-दो खिलाड़ियों को देखा है जिसने शुरुआती मैचों में पहचान बनायी है।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर