नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा कि विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम के पास इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने का शानदार मौका है। भारत और इंग्लैंड को इस साल पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। यह सीरीज अगस्त में शुरू होगी और इससे पहले टीम इंडिया जून में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी।
क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक राहुल द्रविड़ ने कहा, 'मुझे लगता है कि इस साल भारत के पास जीतने का शानदार मौका है। इंग्लैंड की गेंदबाजी पर कोई सवाल नहीं है। इंग्लैंड जिस भी गेंदबाजी आक्रमण के साथ मैदान पर उतरेगी, विशेषकर तेज गेंदबाजी आक्रमण, वो शानदार होगा। उनके पास खिलाड़ियों का चयन करने के लिए कई विकल्प हैं और यह शानदार सीरीज होगी।'
उन्होंने आगे कहा, 'अगर आप उनके शीर्ष छह या सात बल्लेबाज देखों, आप एक दिग्गज बल्लेबाज के बारे में सोचो, एक विश्व स्तरीय बल्लेबाज जो कि जो रूट है। बेन स्टोक्स भी एक बेहतर ऑलराउंडर है, लेकिन किसी कारण से रविचंद्रन अश्विन ने उनके खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है। यह रोमांचक मुकाबला होगा। मुझे पता है कि उन्होंने भारत में स्टोक्स के खिलाफ अच्छा किया है, लेकिन फिर भी मुझे सीरीज में इन दोनों के बीच अच्छी लड़ाई की उम्मीद है।'
राहुल द्रविड़ ने साथ ही कहा कि कोहली की टीम इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज के लिए अच्छे से तैयार है और उन्होंने साथ ही विचार बताया कि टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनमें आत्मविश्वास है। द्रविड़ ने कहा, 'मुझे लगता है कि भारतीय टीम अच्छी तरह तैयार है। ऑस्ट्रेलिया से उन्हें विशवस मिला। टीम में काफी विश्वास है। कुछ खिलाड़ी पहले भी इंग्लैंड का दौरा कर चुके हैं। इस बार बल्लेबाजी में काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं, तो यहां हमारे पास जीतने का शानदार मौका है। मेरे ख्याल से भारतीय टीम 3-2 से सीरीज अपने नाम कर सकती है।'
पूर्व भारतीय कप्तान ने आगे कहा, 'मेरे ख्याल से भारतीय टीम इंग्लैंड में इस बार अच्छा प्रदर्शन करेगी। हमारे पास शानदार मौका है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद उनके पास इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज से पहले तैयारी करने के लिए पूरे एक महीने का समय होगा। मुझे नहीं लगता कि किसी टीम को इतना समय टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए मिला होगा, जितना भारतीय टीम को मिला है। तो निश्चित ही इससे भारतीय टीम को फायदा मिलेगा।'
यह पूछने पर कि क्या डब्ल्यूटीसी फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम संतुलित है। इस पर द्रविड़ ने कहा, 'लग तो रहा है कि टीम संतुलित है। यह 20 सदस्यीय टीम है। इसमें और किसी का मेरिट आधार पर चयन हो सकता था तो वो कुलदीप यादव होते, लेकिन पिछले कुछ समय में उनके प्रदर्शन में गिरावट दिखी है। फिर अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने जिस तरह का प्रदर्शन किया, इससे स्पष्ट हो गया कि भारतीय टीम को किस तरह का संतुलन चाहिए।'
उन्होंने आगे कहा, 'अश्विन और जडेजा दोनों बल्ले और गेंद से उपयोगी प्रदर्शन करने में सक्षम है और इनके विकल्प के रूप में अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर है, तो टीम की दिशा साफ है कि वो किस तरफ आगे जा रही है। इससे टीम इंडिया की बल्लेबाजी मजबूत होगी और चारों स्पिनर्स इसे साबित करते हुए नजर आएंगे। जिस तरह टीम बनी, उससे मुझे पता चल गया कि भारतीय टीम ने यहां जाने से पहले ही अपनी सर्वश्रेष्ठ एकादश चुन ली है।'
यह पूछने पर कि क्या रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन में एकसाथ मौका मिलेगा तो द्रविड़ ने कहा- हां क्यों नहीं? मेरा मतलब भारत ने इन दोनों के साथ काफी सफलता हासिल की है। दोनों जिस तरह बल्लेबाजी कर रहे हैं, तो टीम को अच्छा ऑलराउंड संतुलन दे रहे हैं। हार्दिक पांड्या गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं, भारत के पास तेज गेंदबाज ऑलराउंडर की जगह भरने के लिए कोई नहीं है। अगर गर्मी ज्यादा रही और इंग्लैंड में टर्न देखने को मिला तो भारत के पास दो बेहतरीन स्पिनर्स आजमाने का मौका है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल