ऋषभ पंत के लापरवाही भरे शॉट पर हेड कोच राहुल द्रविड़ ने दी कड़ी प्रतिक्रिया, विकेटकीपर बल्‍लेबाज की लगेगी क्‍लास

क्रिकेट
भाषा
Updated Jan 07, 2022 | 11:40 IST

Rahul Dravid on Rishabh Pant's shot selection: टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत के गैर जिम्‍मेदाराना शॉट पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। भारत को जोहानसबर्ग टेस्‍ट में सात विकेट की शिकस्‍त मिली।

rahul dravid
राहुल द्रविड़ 
मुख्य बातें
  • राहुल द्रविड़ ने ऋषभ पंत के शॉट सेलेक्‍शन पर दिया बयान
  • ऋषभ पंत जोहानसबर्ग टेस्‍ट की दूसरी पारी में बिना खाता खोले आउट हुए थे
  • द्रविड़ चाहते हैं कि पंत सकारात्‍मक क्रिकेट खेले, लेकिन शॉट सेलेक्‍शन बेहतर हो

जोहानसबर्ग: भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने संकेत दिये हैं कि उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से उनके शॉट्स की टाइमिंग को लेकर बात की है। वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में गैर जिम्मेदाराना स्लॉग शॉट खेलकर आउट हुए थे। दूसरे टेस्ट में भारत की सात विकेट से हार के बाद द्रविड़ ने कहा कि वह हमेशा चाहते हैं कि पंत सकारात्मक क्रिकेट खेले, लेकिन शॉट्स का चयन बेहतर हो सकता है।

उन्होंने कहा, 'हम जानते हैं कि ऋषभ सकारात्मक क्रिकेट खेलता है और उसका अपना एक अंदाज है, जिससे उसे कुछ सफलता भी मिली है। लेकिन कई बार उससे इसके बारे में बात करनी जरूरी होती है। खासकर शॉट्स के चयन को लेकर। कोई उससे यह नहीं कहने जा रहा कि सकारात्मक क्रिकेट नहीं खेलो या आक्रामक बल्लेबाजी मत करो, लेकिन कई बार ऐसा करने के लिये सही समय चुनने की बात होती है।'

भारत के लिये 164 टेस्ट खेल चुके द्रविड़ ने कहा कि पंत तेजी से मैच का रूख बदल सकता है। उन्होंने कहा, 'क्रीज पर खुद को थोड़ा और समय देना जरूरी है। वह काफी सकारात्मक खिलाड़ी है और मैच का रूख तेजी से बदल सकता है। हम उससे वह बदलने के लिये नहीं कहेंगे। लेकिन कई बार यह पता करना जरूरी होता है कि आक्रामक खेलने का सही समय क्या है। वह सीख रहा है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर