ऋषभ के खराब फॉर्म पर राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा बयान, पंत के लिए तैयार की गई बड़ी योजना का किया खुलासा

Rahul Dravid on Rishabh Pant form: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को टी20 इंटरनेशनल सीरीज समाप्‍त होने के बाद भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने ऋषभ पंत के फॉर्म के बारे में खुलकर बातचीत की। द्रविड़ ने कहा कि भारतीय टीम ने पंत के बारे में योजना बना रखी है और वह टीम का प्रमुख हिस्‍सा हैं।

Rishabh Pant and Rahul Dravid
ऋषभ पंत और राहुल द्रविड़ 
मुख्य बातें
  • ऋषभ पंत के फॉर्म के बारे में राहुल द्रविड़ ने बातचीत की
  • पंत का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में प्रदर्शन अच्‍छा नहीं रहा
  • पंत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 58 रन बनाए

बेंगलुरु: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में पांचवां टी20 इंटरनेशनल मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर रही। कार्यवाहक कप्‍तान ऋषभ पंत ने शुरुआती दो मैचों में शिकस्‍त के बाद दमदार वापसी की और अगले दो मुकाबले जीतकर सीरीज को रोमांचक बनाया। जहां पंत ने अपनी कप्‍तानी के लिए तारीफें बटोरी, वहीं उनके फॉर्म को लेकर कई लोगों ने चिंता व्‍यक्‍त की। पंत ने प्रोटियाज टीम के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में केवल 58 रन बनाए।

भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने ऋषभ पंत के बारे में बड़ा बयान दिया है। द्रविड़ ने पंत के आलोचकों को किनारे करते हुए कहा कि आक्रामक बल्‍लेबाज और भारत के विकेटकीपर की पहली पसंद पंत टीम के प्रमुख खिलाड़‍ियों में से एक हैं। मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में द्रविड़ ने बताया कि ऑस्‍ट्रेलिया की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए भारतीय टीम की पंत को लेकर बड़ी योजनाएं हैं।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत के नाम दर्ज हुआ कप्‍तानी का शर्मनाक रिकॉर्ड, विराट कोहली को पीछे छोड़ा

राहुल द्रविड़ ने कहा, 'निजी तौर पर पंत को कुछ और रन बनाना पसंद आता, लेकिन यह उनकी चिंता का विषय नहीं है। अगले कुछ महीनों में वो हमारी योजनाओं का बड़ा हिस्‍सा हैं। मैं आलोचना नहीं करना चाहता हूं। बीच के ओवर्स में आपको ऐसे लोगों की जरुरत है, जो आक्रामक क्रिकेट खेलते हुए मैच को आगे लेकर जाएं। कभी दो या तीन मैचों के आधार पर किसी का आकलन करना मुश्किल होता है।'

द्रविड़ ने कहा कि पंत का स्‍ट्राइक रेट के मामले में आईपीएल का अच्‍छा सत्र रहा और उन्‍होंने सफेद गेंद टीम में पंत की अहमियत भी बताई। हेड कोच ने कहा, 'आक्रामक खेल खेलने की प्रक्रिया में, कुछ मैचों में वो गलत भी कर सकते हैं, लेकिन वह हमारी बल्‍लेबाजी क्रम का अतुल्‍नीय हिस्‍सा हैं। उनके पास ताकत है और बड़ी बात यह है कि वो बाएं हाथ के बल्‍लेबाज हैं, जो कि बीच के ओवरों में हमारे लिए महत्‍वपूर्ण बात है। उन्‍होंने कुछ अच्‍छी पारियां खेली हैं।'

यह भी पढ़ें: भारत का घरेलू जमीन पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने का सपना रह गया अधूरा

पूर्व भारतीय कप्‍तान ने कप्‍तान के रूप में डेब्‍यू करने के लिए पंत की तारीफ की। पंत को केएल राहुल के बाहर होने के बाद कप्‍तानी सौंपी गई थी। द्रविड़ ने कहा, 'टीम को 0-2 से 2-2 की बराबरी पर लाने और सीरीज जीत का मौका दिलाने वाले शख्‍स रहे पंत। कप्‍तानी सिर्फ जीत या हार के बारे में नहीं होती। पंत युवा कप्‍तान हैं और लीडर के रूप में बढ़ रहे हैं। उनका आकलन करना जल्‍दबाजी होगी और आप एक सीरीज के बाद ऐसा नहीं करना चाहेंगे।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर