शोएब अख्तर ने कहा था भारत-पाक सीरीज से जुटा सकते हैं पैसे, अब राजीव शुक्ला ने दिया दिलचस्प जवाब

Shoaib Akhtar trolled by Rajeev Shukla on India vs Pakistan series offer: शोएब अख्तर ने भारत को पैसे जुटाने के लिए भारत-पाक क्रिकेट सीरीज का ऑफर दिया तो राजीव शुक्ला ने भी करारा जवाब दिया है।

Shoaib Akhtar and Rajeev Shukla
Shoaib Akhtar and Rajeev Shukla (Twitter/ANI) 
मुख्य बातें
  • शोएब अख्तर ने इंडिया-पाकिस्तान सीरीज के जरिए पैसे जुटाने का दिया था भारत को ऑफर
  • कई दिग्गजों ने शोएब अख्तर के बयान की धज्जियां उड़ाईं
  • अब क्रिकेट प्रशासक व राजनेता राजीव शुक्ला ने भी दिया जवाब

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर आए दिन कुछ ना कुछ बयान देते रहते हैं और उनके बयान किसी ना किसी वजह से चर्चा का विषय भी बन जाते हैं। इन दिनों उनका जो बयान चर्चा का विषय बना है, वो कोरोनावायरस महामारी से संबंधित है। दरअसल, शोएब ने भारत को ऑफर दिया था कि बंद मैदान में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट सीरीज का आयोजन कराया जाए ताकि दोनों देशों को इस महामारी से लड़ने के लिए पैसे जुटाने का मौका मिल सके। इसके साथ ही उन्होंने भारत से 10 हजार वेंटिलेटर की मांग भी कर दी थी। उनके इस बयान के बाद ना तो उनके साथी खिलाड़ियों ने साथ दिया बल्कि कपिल देव ने भी लताड़ लगा दी। अब ताजा जवाब राजीव शुक्ला की तरफ से आया है।

शोएब अख्तर ने अपने बयान में कहा था कि, 'संकट के इस दौर में मैं दोनों देशों के बीच तीन मैचों की सीरीज का प्रस्ताव रखता हूं। पहली बार इस सीरीज का नतीजा कुछ भी निकले, दोनों देशों में से किसी के फैंस को दुख नहीं होगा। विराट शतक जमाता है तो हम खुश होंगे। बाबर शतक ठोकता है तो आपको खुशी होगी। मैच का नतीजा जो भी निकले, दोनों टीमें जीतेंगी। इस मैच को काफी दर्शक मिलेंगे। पहली बार दोनों देश एक दूसरे के लिये खेलेंगे। इससे जो भी पैसा मिलेगा, वो कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिये दोनों देशों में बराबर बांट दिया जाना चाहिए।'

राजीव शुक्ला का बयान

बस इधर शोएब का ये बयान आया और उधर प्रतिक्रियाएं शुरू हो गईं। अब ताजा बयान भारत के क्रिकेट प्रशासक व पूर्व आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला की तरफ से आया है जिन्होंने शोएब के बयान को मजाकिया करार दिया। राजीव शुक्ला ने कहा, 'सब जानते हैं कि शोएब मजाकिया और मूडी किस्म के इंसान हैं। आए दिन वो ऐसे प्रस्ताव देते ही रहते हैं। अगर इस स्थिति में वो पैसा जुटाने के लिए भारत-पाकिस्तान क्रिकेट सीरीज की बात कर रहे हैं, तो मुझे लगता है कि ये मजाकिया बयान है। हम अभी आईपीएल भी आयोजित नहीं कर पा रहे हैं। वो मैच देखने कौन आएगा, कौन खिलाड़ियों को आकर खेलने की इजाजत देगा।'

उनके देश का हाल तो बेहद खराब है

राजीव शुक्ला ने आगे कहा, 'भारत और पाकिस्तान द्विपक्षीय सीरीज खेलते नहीं हैं, कौन इस मैच को आयोजित कराएगा जब देश इस गंभीर स्थिति से गुजर रहा है और उनके देश (पाकिस्तान) की हालत तो सबसे खराब है। इसलिए ये बयान हास्यास्पद है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर