कराची: पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम ने शानदार बल्लेबाजी के दम पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी है। बाबर आजम क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में आईसीसी रैंकिंग में टॉप-5 बल्लेबाजों में शामिल हैं। बाबर की शानदार बल्लेबाजी देखते हुए उनकी तुलना भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ होने लगी है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान व लोकप्रिय कमेंटेटर रमीज राजा का मानना है कि बाबर में विराट कोहली को पीछे छोड़ने की क्षमता है। मगर उनका मानना है कि पाकिस्तान के टी20 कप्तान को सर्वश्रेष्ठ बनने के लिए उत्साहित माहौल की जरुरत है।
रमीज राजा ने यह भी कहा कि बाबर आजम को पाकिस्तान के लिए मैच जीतने पर ध्यान देने की जरुरत है और इसके लिए उन्हें खुलकर खेलना होगा। रमीज राजा के हवाले से क्रिकेट पाकिस्तान ने कहा, 'बाबर आजम के लिए आसमान ही सीमा है। अगर उन्हें उत्साही या व्यस्त रखने वाला माहौल नहीं मिला तो वह अपनी क्षमता के अनुसार उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सकेंगे। बाबर में भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ने का दम है, लेकिन उन्हें हार का नहीं सोचते हुए खुलकर खेलने की जरुरत है। जितना जल्दी वो ऐसा करेंगे और रन बनाने व जीतने के बारे में सोचेंगे, वह लंबे समय तक के लिए बेहतर खिलाड़ी बनेंगे।'
बाबर आजम तीनों प्रारूपों में पाकिस्तानियों में सर्वश्रेष्ठ
बाबर आजम और विराट कोहली की तुलना को लेकर कई तरह की बाते सामने आई हैं, लेकिन एक बात तय है कि पाकिस्तानी बल्लेबाज का भविष्य काफी सुनहरा है। वह अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के पांचवें साल में है और भारतीय कप्तान की बराबरी के लिए उन्हें लंबा सफर तय करना है। मगर 25 साल के बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी में जो झलक दिखाई है, वह शानदार है और उन्हें बल्लेबाजी करते देखने में आनंद आता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल