PSL 2021: लगातार दूसरे दिन स्टार बने राशिद खान, पाकिस्तान सुपर लीग में की ऐतिहासिक गेंदबाजी

Rashid Khan fifer, Lahore vs Peshawar, PSL Score: पाकिस्तान सुपर लीग 2021 के 17वें मुकाबले में लाहौर कलंदर्स ने पेशावर जल्मी को हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

Man of the match Rashid Khan
Man of the match Rashid Khan (PSL) 
मुख्य बातें
  • पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल 2021) - लाहौर बनाम पेशावर
  • लाहौर कलंदर्स ने पेशावर जल्मी को 10 रन से हराया
  • लगातार दूसरे मुकाबले में हीरो बने अफगानी स्पिनर राशिद खान

अफगानिस्तान के धुरंधर स्पिनर-ऑलराउंडर राशिद खान ने बुधवार को जहां पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में इस्लामाबाद युनाइटेड के खिलाफ धमाल मचाया था। वहीं गुरुवार को लगातार दूसरे मैच में उन्होंने 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब अपने नाम कर लिया। इस 22 साल के करिश्माई स्पिनर ने इस बार पेशावर जल्मी के खिलाफ ऐतिहासिक गेंदबाजी करके धमाल मचाया।

अबु धाबी में खेले गए पीएसएल 2021 के 17वें मुकाबले में पेशावर जल्मी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। लाहौर कलंदर्स पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 25 रन पर उन्होंने अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। हालांकि इसके बाद बेन डंक (48 रन) और टिम डेविड (नाबाद 64) ने धुआंधार पारियां खेलीं, जबकि अंत में जेम्स फॉकनर ने 7 गेंदों में 22 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर स्कोर 170 रन तक पहुंचा दिया।

जवाब देने उतरी पेशावर जल्मी में कई अनुभवी और युवा बल्लेबाज मौजूद थे लेकिन उनके लिए 171 रनों का लक्ष्य भारी पड़ गया क्योंकि सामने थे विश्व स्तरीय अफगानी स्पिनर राशिद खान। इस स्पिनर ने 4 ओवरों में 1 मेडन करते हुए महज 20 रन लुटाए और 5 विकेट झटके। उनकी इसी करिश्माई गेंदबाजी ने पेशावर जल्मी की कमर तोड़ दी।

अनुभवी पाकिस्तानी बल्लेबाज शोएब मलिक ने 48 गेंदों पर चाक छक्के और सात चौके जड़ते हुए 73 रनों की धुआंधार पारी खेली लेकिन उनके हिटविकेट आउट होने के बाद पारी लड़खड़ाती चली गई। अंत में पेशावर की टीम लक्ष्य के काफी करीब तो पहुंची लेकिन 20 ओवर में वे 8 विकेट खोकर सिर्फ 160 रन बना सके और मैच 10 रन से गंवा दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर