टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में चुने जाने के बाद अश्विन ने दी दार्शनिक अंदाज में प्रतिक्रिया 

क्रिकेट
भाषा
Updated Sep 09, 2021 | 14:07 IST

Ashwin's First Reaction after Inclusion in T20 World Cup Squad: चार साल लंबे अंतराल के बाद टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टी20 टीम में शामिल किए जाने के बाद अश्विन ने दार्शनिक के अंदाज में प्रतिक्रिया दी है। 

R Ashwin's Reaction
रविचंद्रन अश्विन( साभार BCCI) 
मुख्य बातें
  • चार साल लंबे अंतराल के बाद आर अश्विन की हुई है भारतीय टी20 टीम में वापसी
  • अश्विन ने रोचक अंदाज में दी है टीम में चुने जाने पर प्रतिक्रिया
  • दार्शनिक के अंदाज में अश्विन इस मौके पर आए हैं नजर

R Ashwin's First Reaction: चार साल बाद भारत की टी20 विश्व कप टीम में चुने गए स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि 'इस समय प्रसन्नता और कृतज्ञता' दो ऐसे शब्द हैं जो उनकी मनोदशा व्यक्त कर सकते हैं। 

इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में भारतीय टीम का हिस्सा अश्विन ने टी20 टीम की घोषणा के बाद एक तस्वीर ट्वीट की जिस पर लिखा था, 'हर सुरंग के आखिर में रोशनी होती है लेकिन जो उस रोशनी में विश्वास रखते हैं, वहीं उसे देखने के लिये बच पाते हैं।'

उन्होंने कहा, 'मैंने दीवार पर टांगने से पहले इसे अपनी डायरी में लाखों बार लिखा। जो सूत्रवाक्य हम पढते हैं या जिनकी प्रशंसा करते हैं, वे निजी जीवन में आत्मसात करने पर और प्रभावी हो जाते हैं।'

अब तक 400 टेस्ट विकेट से अधिक ले चुके अश्विन को मौजूदा टेस्ट श्रृंखला के शुरूआती चारों मैचों में मौका नहीं मिला। कप्तान विराट कोहली इसकी कोई सफाई नहीं दे सके जिससे भारतीय खेमे में तनाव की अटकलें लगाई जा रही हैं। 

अश्विन ने आखिरी बार सीमित ओवरों का क्रिकेट वेस्टइंडीज दौरे पर खेला था। उन्होंने 46 टी20 मैचों में 52 विकेट लिये हैं। आईपीएल के पिछले सत्र में उन्होंने 13 विकेट लिये थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर