कोहली के 100वें वनडे, 100वें टेस्ट और 100वें टी20 से जडेजा का स्पेशल कनेक्शन, दो बार किया ये कमाल पर एक बार चूके

Ravindra Jadeja in Virat Kohli's 100th games: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के 100वें वनडे, 100वें टेस्ट और 100वें टी20 अंतरराष्ट्रीय से ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का स्पेशल कनेक्शन है।

Virat Kohli and Ravindra Jadeja
विराट कोहली और रवींद्र जडेजा।  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2022
  • भारत ने पाकिस्तान को दी शिकस्त
  • यह कोहली का 100वां T20I मैच था

क्रिकेट में अजीब-अजीब इत्तेफाक देखने को मिलते हैं, जिनका शायद ही कोई अंदाजा लगा पाए। एक इत्तेफाक रविवार को टी20 फॉर्मेट में खेले जा रहे एशिया कप 2022 में देखने को मिला, जब पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली दुबई इंटरनेशल स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरे। यह कोहली का 100वां टी20 अंतरराष्ट्रीय था और इसी के साथ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का स्पेशल कनेक्शन फिर नजर आया। बता दें कि कोहली ने जब-जब अपना 100वां मैच (वनडे, टेस्ट, टी20 अंतरराष्ट्रीय) खेला है तो जडेजा ने मुकाबले में जरूर धमाल मचाया है। जडेजा ने इस दौरान दो बार प्लेयर ऑफ मैच अवॉर्ड जीतने का कमाल किया तो एक मर्तबा वह इससे चूक गए।

कोहली के 100वें टी20 में चले जडेजा

जडेजा ने पाकिस्तान के खिलाफ मुश्किल हालात में टिककर बल्लेबाजी की। उन्होंने हार्दिक पांड्या ( 7 गेंदों में नाबाद 33) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 52 रन की अहम साझेदारी की और टीम को जीत की मंजिल के करीब पहुंचा। जडेजा ने चौथे नंबर पर आने के बाद 29 गेंदों में 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 35 रन बनाए। वहीं, कोहली ने अपने करियर के 100वें टी20 अंतरराष्ट्रीय में 34 गेंदों में 3 चौकों और 1 छक्की बदौलत 35 रन बनाए। गौरतलब है कि पांड्या को इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने विजयी छक्का छक्का लगाकर भारत को 148 रन का लक्ष्य हासिल कराया।

कोहली के 100वें वनडे-टेस्ट में चमके जडेजा

जडेजा ने इसी साल मार्च में कोहली के करियर के 100वें टेस्ट में अपनी चमक बिखेरी थी। कोहली ने यह टेस्ट श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में खेला था। जडेजा ने इस टेस्ट में बल्ले और गेंद से धूम मचाई और प्लेयर ऑफ दे मैच बने। उन्होंने नाबाद 175 रन की पारी खेलने के अलावा 6 विकेट चटकाए थे। इससे पहले, जडेजा ने जून, 2013 में कोहली के 100वें वनडे में जलवा दिखाया। कोहली ने यह वनडे चैंपियन ट्रॉफी में वेस्टइंडीज के विरुद्ध खेला था। जडेजा ने कोहली के 100वें वनडे में 10 ओवर में 36 रन देकर 5 विकेट झटके थे। उन्हें खतरनाक बॉलिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

यह भी पढ़ें: क्यों 30 यार्ड सर्किल के अंदर एक्स्ट्रा फील्डर लगाने को मजबूर हुए भारत और पाकिस्तान? जानिए दिलचस्प वजह

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर