महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद आईपीएल 2022 में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की अगुवाई में उतरी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को अपने पहले मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा। सीएसके को टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के हाथों 6 विकेट से हार मिली। मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के बाद चेन्नई के बल्लेबाजों निराशाजनक प्रदर्शन किया, जिसकी वजह से टीम 131/5 का स्कोर ही खड़ा कर सकी। जवाब में केकेआर ने 4 विकेट गंवाकर 9 गेंदें बाकी रहते आसानी से मुकाबले में विजयी परचम फहरा दिया।
जडेजा ने इस चीज को बताया पूरे सीजन का 'विलेन'
सीएसके और कोलकाता की टक्कर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुई है, जहां शाम को होने वाले टी20 मैचों में दूसरी पारी के दौरान ओस की अक्सर अहम भूमिका रहती है। चेन्नई के नए कप्तान जडेजा ने हार के बाद ओस को लेकर चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है। उन्होंने ओस के पूरे सीजन के लिए विलेन बता डाला है। जडेजा ने कहा कि ओस के कारण दूसरी पारी में उनके गेंदबाजों के लिए परिस्थितियां अधिक चुनौती भरी थीं।
जडेजा ने पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, 'मुझे लगता है कि ओस की इस सीजन में महत्वपूर्ण भूमिका होगी। अगर आप टॉस जीतते हैं तो आप पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे। शुरुआती 6-7 ओवरों में पिच पर नमी थी और दूसरी पारी में गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आ रही थी और बैटिंग करना आसान हो गया। हम मैच को आखिर तक लेने की कोशिश में जुटे थे। हम बल्लेबाज के दौरानृ एक बड़ी साझेदारी नहीं निभा सके। लेकिन अगले मुकाबले में हम अच्छा करना चाहेंगे।'
यह भी पढ़ें: आईपीएल में अर्धशतक जड़ने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय बने एमएस धोनी
धोनी को छोड़कर नहीं चला किसी का बल्ला
केकेआर के गेंदबाजों का विरुद्ध धोनी ने ही डटकर बल्लेबाजी की। उन्होंने 38 गेंदों में नाबाद 50 रन की पारी खेली। उन्होंने इस दौरान 7 चौके और 1 छक्का लगाया। जडेजा ने धोनी का अंत तक साथ दिया, लेकिन चेन्नई के कप्तान अपने रंग में नजर नहीं आए। दोनों ने छठे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी की। वहीं, जडेजा ने 28 गेंदों में 1 छक्के के जरिए नाबाद 26 रन बनाए। इन दोनों के अलावा रॉबिन उथप्पा ने 28 और अंबाती रायुडू ने 15 रन का योगदान दिया। जडेजा ने कहा, ‘बल्लेबाजी इकाई के रूप में हम साझेदारी बनाने में नकाम रहे। इसी कारण टीम बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सकी।'
यह भी पढ़ें: बतौर कप्तान टॉस के लिए उतरते ही रवींद्र जडेजा ने तोड़ा मनीष पांडे का रिकॉर्ड
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल