टीम इंडिया को लगा झटका, वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैचों से बाहर हुए रवींद्र जडेजा

टीम इंडिया के स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैचों से बाहर हो गए हैं। जानिए क्या है वजह?

Ravindra-Jadeja
रवींद्र जडेजा  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • रवींद्र जडेजा हुआ वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैचों से बाहर
  • बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर किया ऐलान
  • बीसीसीआई की मेडिकल टीम लगातार बनाए हुए है जडेजा की चोट और रिकवरी पर नजर

पोर्ट ऑफ स्पेन(त्रिनिदाद): टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैचों से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने इस बात की आधिकारिक तौर पर घोषणा शुक्रवार को पहले वनडे के आगाज से पहले की। 

बीसीसीआई ने ट्वीट कर बताया, भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का दाहिना घुटना चोटिल हो गया है। इस वजह से वो वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले दो वनडे से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी चोट और उसके सुधार पर नजर बनाए हुए हैं। उनके तीसरे वनडे में खेलने के बारे में फैसला चोट में सुधार के आधार पर किया जाएगा।'
 

टीम को खलेगी जडेजा की कमी
रवींद्र जडेजा पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया की अहम कड़ी बने हुए हैं। वो गेंदबाजी के साथ-साथ निचले क्रम पर धमाकेदार बल्लेबाजी के बल पर टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान देते रहे हैं। उनका बल्ला उस वक्त चला है जब टीम ने शुरुआती विकेट गंवा दिए। ऐसे में निश्चिच तौर पर टीम को उनकी कमी सीरीज के शुरुआती दो मैचों में खलेगी। 

टी20 सीरीज के लिए रहेंगे उपलब्ध 
जडेजा को चोट कहां और कब लगी और ये कितनी गंभीर है इसके बारे में फिलहाल कोई सूचना उपलब्ध नहीं है। वनडे सीरीज का जडेजा अगर तीसरा मैच भी नहीं खेल पाते हैं तो निश्चित तौर पर वो टी20 सीरीज के लिए उपलब्ध होने की पूरी संभावना है। 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर