आखिरकार भारत की शर्मनाक हार पर सचिन तेंदुलकर भी खुलकर बोले, जानिए क्या कुछ कहा

क्रिकेट
भाषा
Updated Nov 01, 2021 | 19:52 IST

Sachin Tendulkar on India's loss against New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को मिली 8 विकेट से शिकस्त ने करोड़ों भारतीय फैंस को हिला डाला है। अब इस पर महान पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Sachin Tendulkar on India losing against New Zealand in T20 WC
सचिन तेंदुलकर  |  तस्वीर साभार: PTI
मुख्य बातें
  • मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी भारत की हार पर प्रतिक्रिया दी
  • न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी
  • टी20 विश्व कप 2021 के सेमीफाइनल की दौड़ में टीम इंडिया के लिए खड़ी हुई बड़ी मुश्किलें

अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने टी20 विश्व कप में राष्ट्रीय टीम की न्यूजीलैंड के हाथों हार पर सोमवार को कहा कि यह ऐसा मैच था जिसमें प्रयास करने के बावजूद कुछ भी टीम के अनुकूल नहीं रहा। विराट कोहली और उनकी टीम को रविवार को दुबई में कीवी टीम से सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा, जो टूर्नामेंट की उसकी लगातार दूसरी हार है। इससे भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना क्षीण पड़ गयी है।

सचिन तेंदुलकर ने कहा कि भारतीय बल्लेबाजों को बड़े शॉट खेलने के लिये मजबूर होना पड़ा क्योंकि न्यूजीलैंड ने उन्हें आसानी से रन नहीं चुराने दिये। इसके अलावा 110 के स्कोर का बचाव करते हुए भारतीय गेंदबाजों में पैनापन नहीं दिखा। तेंदुलकर ने कहा, ‘‘यह हमारी टीम के लिये मुश्किल दिन था लेकिन ऐसे दिन कभी कभार ही आते हैं जबकि आप प्रयास करते हैं लेकिन कुछ भी आपके अनुकूल नहीं होता। मुझे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में हमारी टीम इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करेगी।’’

हमारी गेंदबाजी में भी पैनापन नहीं था

उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरह से न्यूजीलैंड ने दबदबा बनाया वैसे में हमारे बल्लेबाजों के लिये काम आसान नहीं था क्योंकि वे आसानी से एक दो रन नहीं ले पाये जिसके कारण उन्हें बड़े शॉट खेलने के लिये मजबूर होना पड़ा। मुझे लगता है कि हमारी गेंदबाजी में भी पैनापन नहीं था।’’ तेंदुलकर ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन की रणनीति को शानदार बताया और कहा कि वह कई तरह की योजनाओं के साथ मैदान पर उतरे थे।

उनकी रणनीति बहुत अच्छी थी

उन्होंने कहा, ‘‘पहली गेंद से क्षेत्ररक्षण की सजावट और गेंदबाजी में बदलाव शानदार था। मुझे लगता है कि उनकी रणनीति बहुत अच्छी थी। पहले छह ओवर में हमने दो विकेट पर 35 रन बनाये। इनमें से पांच ओवर में 20 रन बनाये और एडम मिल्ने के ओवर में 15 रन बने। मेरे हिसाब से छह से 10वें ओवर का दौर महत्वपूर्ण था।’’

उस महत्वपूर्ण दौर का फायदा नहीं उठाया

तेंदुलकर ने कहा, ‘‘हमने 24 गेंदों पर केवल 13 रन बनाये और एक विकेट गंवाया। मेरे हिसाब से यह महत्वपूर्ण दौर था जिसका हम फायदा नहीं उठा पाये, क्योंकि मैं जानता हूं कि विकेट गंवाने के बाद बल्लेबाज साझेदारी निभाने पर ध्यान देते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन एक दो रन चुराना आसान नहीं था और इस कारण बल्लेबाजों को लंबे शॉट खेलने के लिये मजबूर होना पड़ा। रोहित ऐसा करने के प्रयास में आउट हुए, विराट ने भी इसी प्रयास में अपना विकेट गंवाया।’’

कीवी स्पिनर्स हावी हुए

तेंदुलकर ने कहा कि अपनी गेंदों में विविधता रखने वाले लेग स्पिनर हाल में भारत के खिलाफ सफल रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अगर मैं स्पिनरों की बात करूं तो ईश सोढ़ी कल बेहद प्रभावशाली रहा और मिशेल सेंटनर ने भी अच्छी गेंदबाजी की। दोनों ने आठ ओवर में केवल 32 रन दिये और यह प्रभावशाली प्रदर्शन रहा।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर