छलक पड़े आंसू..शेन वॉर्न के निधन पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने दिया ये बयान

क्रिकेट
भाषा
Updated Mar 07, 2022 | 19:36 IST

Ricky Ponting reacts to Shane Warne's death: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान और जिनकी अगुवाई में शेन वॉर्न ने लंबे समय तक क्रिकेट खेला वो रिकी पोंटिंग थे। शेन वॉर्न के निधन पर रिकी पोंटिंग भावुक हो गए। जानिए उन्होंने क्या कहा।

Ricky Ponting on Shane Warne
रिकी पोंटिंग की शेन वॉर्न को श्रद्धांजलि  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • शेन वॉर्न के निधन पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग का बयान
  • भावुक हुए रिकी पोंटिंग, नहीं रुक रहे थे आंसू
  • लंबे समय तक ऑस्ट्रेलियाई टीम की जान रहे थे पोंटिंग और वॉर्न

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को शेन वॉर्न से इतना प्यार है कि पिछले कुछ दिनों में दिवंगत स्पिनर की आवाज सुनने के बाद वह टीवी बंद कर देते हैं क्योंकि वह अभी भी यह नहीं मानते कि उनके साथी खिलाड़ी अब नहीं रहे।

वॉर्न को भावुक श्रृद्धांजलि देते हुए पोंटिंग ने कहा कि वह अभी भी अपने करीबी दोस्त की अप्रत्याशित मौत के दुख से उबर नहीं पा रहे हैं। उन्होंने आईसीसी रिव्यू पर इशा गुहा से कहा, ‘‘जब भी उसके बारे में बोलना होता है या अपने साझे सफर के अनुभव बताने होते हैं तो मेरे पास शब्द नहीं रहते।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आज भी जब मैं टीवी पर श्रृद्धांजलि देखता हूं और उनकी आवाज सुनता हूं तो टीवी बंद कर देता हूं।’’ पोंटिंग ने कहा, ‘‘पिछले कुछ दिन कठिन रहे हैं लेकिन इससे जागरूकता मिली है कि किन बातों पर और ध्यान देने की जरूरत है। हम सभी के लिये यह सीख है।’’

पोंटिंग और वॉर्न मेलबर्न में एक ही इलाके में रहते थे और कभी कभार साथ में गोल्फ खेलते थे। पोंटिंग ने कहा कि एक बात वह वॉर्न को कभी नहीं बता सके। उन्होंने आंसू पोछते हुए कहा, ‘‘मैं उससे यह नहीं कह सका कि उससे कितना प्यार करता हूं। काश कहा होता।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर