जो रूट ने इंग्लिश गेंदबाजों की ये कमी बताई तो भड़क उठे रिकी पोंटिग, बोले- फिर तुम कप्तान ही क्यों हो

Ricky Ponting on England Test Captain Joe Root: जो रूट ने दूसरे टेस्ट में हार के बाद अपने गेंदबाजों की आलोचना की थी। रूट के बयान पर पूर्व कंगारू कप्तान रिकी पोटिंग ने रिएक्ट किया है।

Ricky Ponting on Joe Root
जो रूट और रिकी पोंटिंग  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड एशेज सीरीज
  • इंग्लिश टीम दूसरे मैच में भी छाप नहीं छोड़ सकी
  • कंगारू टीम ने 2-0 की बढ़त बना रखी है

जो रूट की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इंग्लैंड को प्रदर्शन अब तक हुए दो मैचों में बेहद निराशाजनक रहा है। इंग्लिश टीम को पहले टेस्ट में 9 विकेट से जबकि दूसरे टेस्ट में 275 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी। दूसरे टेस्ट में हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान रूट ने अपने गेंदबाजों की कड़ी आलोचना की। रूट ने कहा कि हमने सही लेंथ से गेंदबाजी की, हमें फुल लेंथ में गेंदबाजी करने की जरूरत थी। जैसा की ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में हमने किया। हमें पहली पारी में भी ऐसा करना चाहिए था पर खिलाड़ियों से चूक हुई।

'फिर तुम कप्तान ही क्यों हो'

रूट द्वारा इंग्लिश गेंदबाजों की आलोचना करने पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग ने नाराजगी का इजहार किया है। उन्होंने क्रिकेट डॉट कॉम एयू से कहा, 'मैंने जैसे ही यह सुना तो मैं अपनी सीट से लगभग गिर ही गया था। अगर बॉलर्स सही गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं तो उन्हें बदलाव करने के लिए कहने का काम किसका है? फिर तुम कप्तान ही क्यों हो?'

पोंटिंग ने कहा, 'यदि आप अपने गेंदबाजों को प्रेरित नहीं सकते कि किस लेंथ पर गेंदबाजी करनी है तो आप मैदान पर क्या कर रहे हैं? जो रूट वापस आकर जो चाहे कह सकते हैं। लेकिन अगर आप कप्तान हैं तो आपको यह समझने में सक्षम होना चाहिए कि आपके गेंदबाज उस जगह पर गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं जहां आप चाहते हैं।'

पूर्व कंगारू कप्तान ने आगे कहा, ‘और अगर बॉलर्स आपकी बात नहीं सुन रहे तो उन्हें गेंदबाजी आक्रमण से हटा सकते है। किसी और को मौका दें जो आपके लिए यह करेगा। आप मैदान पर उनके साथ बेहतर संवाद कर के बता सकते है कि आपको क्या चाहिए। कप्तानी इन्हीं चीजों के बारे में है।'

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड को 275 रन से रौंदने के बाद स्टीव स्मिथ ने दिया ये बयान

'ड्रेसिंग रूम में सभी दुखी है'

रूट ने दूसरा टेस्ट गंवाने के बाद कहा, 'गेंद को सही दिशा में डालना, बड़ी पारियां खेलना और विकेट लेने के मौके भुनाना जरूरी है। ड्रेसिंग रूम में सभी दुखी हैं। हम अपने बेसिक्स दुरुस्त नहीं रख पा रहे हैं। हमें अपने प्रदर्शन में जल्दी सुधार करना होगा।' ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा एशेज टेस्ट रविवार से मेलबर्न में शुरू होगा। बता दें कि इंग्लैंड की टीम 2010-11 के बाद ऑस्ट्रेलिया में एक भी टेस्ट नहीं जीत सकी है। उसे यहां पिछली दो सीरीज में 5-0 और 4-0 से हार का सामना करना पड़ा। रूट ने कहा, 'मुझे यकीन है कि हम यहां टेस्ट जीत सकते हैं और हम उसी इरादे के साथ उतरेंगे।'


 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर