Rohit Sharma and KL Rahul Partnership: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे व फाइनल टी20 मैच में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर भारतीय सलामी बल्लेबाजों का तूफान आया। रोहित शर्मा और लोकेश राहुल की जोड़ी ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 135 रनों की साझेदारी की और कई बड़े रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।
ऑस्ट्रेलिया के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी
भारतीय सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और लोकेश राहुल के बीच बुधवार शाम पहले विकेट के लिए 135 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान रोहित शर्मा ने आउट होने से पहले 34 गेंदों में 71 रनों की धुआंधार पारी खेली। जबकि लोकेश राहुल ने 91 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही भारत ने टी20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। ये रिकॉर्ड है टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतकीय साझेदारी का रिकॉर्ड। ऑस्ट्रेलिया के नाम 22 शतकीय साझेदारी का रिकॉर्ड था। जबकि भारत ने इस मैच में 22 का आंकड़ा छू लिया। विराट और लोकेश राहुल के बीच तीसरे विकेट के लिए 95 रनों की शतकीय साझेदारी हुई। अगर वो 5 रन और बना लेते तो ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड टूट जाता।
रोहित का धमाल, 50+ ओपनिंग साझेदारी में हर जगह मौजूद
एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत की तरफ से जब दोनों ओपनर्स ने 50 से ऊपर का स्कोर बनाया है, ऐसा पांच बार हुआ है। बुधवार को मुंबई में रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने ये पांचवीं बार कर दिखाया। दिलचस्प बात ये है कि इन पांच मौकों में से चार बार रोहित शर्मा का नाम चार बार शामिल रहा है। ये है टॉप-5 लिस्ट।
1. गौतम गंभीर-युवराज सिंहः इंग्लैंड के खिलाफ, डरबन, 2007
2. रोहित शर्मा-शिखर धवनः न्यूजीलैंड के खिलाफ, दिल्ली, 2017
3. रोहित शर्मा-केएल राहुलः श्रीलंका के खिलाफ, इंदौर, 2017
4. रोहित शर्मा-शिखर धवनः आयरलैंड के खिलाफ, डबलिन, 2018
5. रोहित शर्मा-केएल राहुलः वेस्टइंडीज के खिलाफ, मुंबई, 2019
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल