IND vs ENG: फिट होकर मैदान पर लौटे कप्तान रोहित शर्मा, सामने आया प्रैक्टिस का ये वीडियो

Rohit Sharma tests negative for COVID-19: कपतान रोहित शर्मा कोरोना संक्रमित होने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट का हिस्सा नहीं बन पाए थे।

Rohit Sharma tests negative for COVID-19
रोहित शर्मा @BCCI  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • भारत का इंग्लैंड दौरा 2022
  • 7 जुलाई से सीमित ओवर सीरीज
  • कप्तान रोहित शर्मा कोरोना निगेटिव

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है, जिसके बाद वह आइसोलेशन से बाहर आ गए हैं। रोहित फिट होने के बाद अब मैदान पर लौट आए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीमित ओवर सीरीज के लिए तैयारी शुरू कर दी है। रोहित के नेट्स में प्रैक्टिस करने का वीडियो सामने आया है।

अभ्यास मैच में कोरोना पॉजिटिव

बता दें कि 'हिटमैन' के नाम से मशहूर स्टार बल्लेबाज रोहित पिछले महीने लीसेस्टरशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के खिलाफ अभ्यास मैच दौरान कोरोना संक्रमित हो गए थे। इसके बाद रोहित के दो और कोरोना टेस्ट हुए लेकिन वह हर बार पॉजिटिव निकले। ऐसे में रोहित को इंग्लैंड के विरुद्ध बर्मिंघम में खेले जा रहे पुननिर्धारित पांचवें टेस्ट मैच से बाहर होना पड़ा। रोहित की जगह फिलहाल बर्मिंघम टेस्ट में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: दीपक हुड्डा और संजू सैमसन ने टी20 क्रिकेट में की रिकॉर्ड तोड़ पार्टनरशिप, राहुल-रोहित को पछाड़ा

7 जुलाई से शुरू होगी सीरीज

भारत और इंग्लैंड के बीच एकमात्र टेस्ट के बाद तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। 7 जुलाई से टी20 सीरीज का आगाज होगा। दूसरा टी20 मैच 9 और तीसरा मुकाबला 10 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। वहीं, वनडे सीरीज का पहला मैच 12, दूसरा 14 और तीसरा मैच 17 जुलाई को होगा।

इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड

पहले टी20 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक

दूसरे और तीसरे टी20 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, उमरान मलिक।

वनडे के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

यह भी पढ़ें: वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय चयनकर्ताओं पर साधा निशाना, रोहित शर्मा के बैकअप को लेकर निकाली भड़ास

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर