इस खिलाड़ी के दीवाने हुए कप्तान रोहित शर्मा, पहले ट्रॉफी थमाई और फिर ऐसा बयान दे डाला

क्रिकेट
भाषा
Updated Mar 15, 2022 | 06:17 IST

Rohit Sharma praises Rishabh Pant: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में धमाकेदार जीत के बाद इस भारतीय खिलाड़ी की जमकर तारीफ की है।

Rishabh Pant and Rohit Sharma
रोहित शर्मा और रिषभ पंत  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • भारत ने दूसरे टेस्ट में श्रीलंका को 238 रन से रौंदा
  • कप्तान रोहित शर्मा ने रिषभ पंत की जमकर की तारीफ
  • रोहित ने पंत की सराहना करते हुए दिल की बात सामने रखी

अपनी आक्रामक बल्लेबाजी शैली से कई बार ऋषभ पंत विकेट सस्ते में गंवा देते हैं लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सोमवार को कहा कि मिनटों में मैच की तस्वीर बदलने की उनकी काबिलियत के चलते वे उसकी स्वाभाविक शैली को स्वीकार करने के लिये तैयार हैं। रोहित ने यह भी कहा कि पंत से हालात और पिच के अनुरूप बल्लेबाजी करने के लिये कहा गया है। पंत को श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में प्लेयर आफ द सीरिज चुना गया।

रोहित शर्मा ने दूसरे टेस्ट के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हमें पता है कि वह कैसे बल्लेबाजी करता है और एक टीम के रूप में हम उसे स्वाभाविक खेल दिखाने की स्वतंत्रता देना चाहते हैं । लेकिन उससे कहा गया है कि मैच की स्थिति और पिच को भी ध्यान में रखे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह बेहतर होता जा रहा है। कई बार ऐसा भी होता है कि आप सिर धुनने लगते हैं कि उसने ऐसा शॉट क्यो खेला लेकिन हमें उसे उसी रूप में स्वीकार करना होगा, जैसे वह खेलता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह ऐसा खिलाड़ी है जो आधा घंटे या 40 मिनट में मैच का नक्शा बदल सकता है ।उसकी विकेटकीपिंग भी बेहतरीन है और हर मैच में उसके प्रदर्शन में सुधार आ रहा है । डीआरएस के उसके फैसले भी सटीक हो रहे हैं।’’

उन्होंने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन की भी तारीफ की। उन्होंने यह भी कहा कि टीम का दीर्घकालीन लक्ष्य विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में पहुंचना है। उन्होंने कहा, ‘‘हम बहुत आगे की नहीं सोच रहे क्योंकि उससे काम नहीं चलेगा । हमें वर्तमान पर नजर रखनी होगी । छोटे छोटे लक्ष्य बनाना जरूरी हैं। ’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर