मैच जीतने के बाद रोहित शर्मा ने तीसरे टेस्ट की पिच को लेकर कुछ ऐसा कहा

क्रिकेट
भाषा
Updated Feb 25, 2021 | 22:57 IST

Rohit Sharma, India vs England 3rd Test: अहमदाबाद में टेस्ट मैच जीतने के बाद टीम इंडिया के धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा ने पिच को लेकर क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं।

Rohit Sharma
रोहित शर्मा  |  तस्वीर साभार: PTI
मुख्य बातें
  • भारत-इंग्लैंड तीसरा टेस्ट
  • भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 10 विकेट से मात दी
  • रोहित शर्मा ने अहमदाबाद की पिच को लेकर बयान दिया

अहमदाबाद: भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने पहली पारी में अपने अर्धशतक के लिये अपने सकारात्मक रवैये को श्रेय दिया कि उन्होंने ‘दिलचस्प’ नहीं बल्कि ‘सामान्य’ विकेट पर सिर्फ डटे रहने की कोशिश नहीं की बल्कि रन बनाने का प्रयास भी किया जिस पर इंग्लैंड को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

इस सीनियर सलामी बल्लेबाज ने भारत के लिये मैच की एकमात्र अर्धशतकीय पारी खेली जबकि घरेलू टीम के स्पिनरों ने 19 विकेट झटके। इंग्लैंड के बल्लेबाजों को अक्षर पटेल की सीधी गेंदों ने चकमा दिया जो टर्न लेने के बजाय सीधे ‘स्किड’ कर रही थीं।

रोहित ने मैच के समाप्त होने के बाद वर्चुअल कांफ्रेंस में कहा, ‘‘जब आप ऐसी पिच पर खेलते हो तो आपके अंदर जज्बा होना चाहिए और साथ ही आपको रन बनाने की कोशिश भी करनी चाहिए। आप सिर्फ ब्लॉक नहीं कर सकते। जैसा कि आपने देखा कि कोई कोई गेंद टर्न भी ले रही थी और जब आप टर्न के लिये खेलते तो कोई गेंद स्टंप की ओर ‘स्किड’ (फिसल) भी रही थी।’’

रोहित को लगता है कि 66 रन की पारी के दौरान वह इंग्लैंड के गेंदबाजों से दो कदम आगे थे। उन्होंने कहा, ‘‘आपको कभी कभार थोड़ा आगे रहकर रन बनाने के तरीके ढूढने की कोशिश करने की जरूरत होती है। मेरी इच्छा सिर्फ टिकने की नहीं थी बल्कि रन बनाने की कोशिश करने की भी थी जिसमें अच्छी गेंदों को सम्मान करना भी शामिल था। बस मैंने इतना ही करने की कोशिश की।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर