एमएस धोनी के साथ ट्रेनिंग या फिर सचिन तेंदुलकर के साथ डिनर? रुतुराज गायकवाड़ ने ट्रिकी सवालों के दिए मजेदार जवाब

Ruturaj Gaikwad rapid fire answer: रुतुराज गायकवाड़ को जिंबाब्‍वे दौरे पर वनडे सीरीज में अब तक खेलने का मौका नहीं मिला है। हालांकि, दाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने मजेदार समय बिताया और कई सवालों के जवाब दिए।

Ruturaj Gaikwad
रुतुराज गायकवाड़ 
मुख्य बातें
  • रुतुराज गायकवाड़ इस समय जिंबाब्‍वे दौरे पर भारतीय टीम का हिस्‍सा हैं
  • रुतुराज गायकवाड़ ने पिछले साल श्रीलंका में भारत के लिए डेब्‍यू किया था
  • रुतुराज गायकवाड़ आईपीएल में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स का हिस्‍सा हैं

हरारे: भारतीय टीम के युवा बल्‍लेबाज रुतुराज गायकवाड़ का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्‍हें कई सवालों के जल्‍दी-जल्‍दी जवाब देना थे। इसे रेपिड फायर राउंड कहा जाता है। बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर रुतुराज गायकवाड़ के इस मजेदार सवाल-जवाब का वीडियो पोस्‍ट किया है। भारतीय बल्‍लेबाज से सबसे पहले पूछा गया कि पुणे में पसंदीदा डिश का नाम बताएं। इस पर रुतुराज गायकवाड़ ने जवाब दिया 'डोसा।'

इसके बाद रुतुराज से पूछा गया कि अगर आप क्रिकेट नहीं खेलते तो किस खेल को अपनाते। इस पर रुतुराज ने जवाब दिया टेनिस। गायकवाड़ से पूछा गया कि राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच में से किसके साथ ट्रेनिंग करना पसंद करेंगे। जवाब में भारतीय बल्‍लेबाज ने रोजर फेडरर का नाम लिया, जिन्‍होंने अपने करियर में 20 ग्रैंड स्‍लैम खिताब अपने नाम किए।

फिर गायकवाड़ के सामने एक उलझन भरा सवाल किया गया। उनसे पूछा गया कि एमएस धोनी के साथ ट्रेनिंग करना चाहेंगे या फिर सचिन तेंदुलकर के साथ डिनर। गायकवाड़ के जवाब से स्‍पष्‍ट समझ आया कि वो इन दोनों महान क्रिकेटरों के बड़े फैन हैं और मिलने का कोई मौका गंवाना नहीं चाहते हैं। रुतुराज गायकवाड़ ने स्‍मार्टनेस से जवाब देते हुए कहा, 'पहले धोनी के साथ ट्रेनिंग और फिर सचिन तेंदुलकर के साथ डिनर करूंगा।'

गायकवाड़ ने बताया कि उन्‍हें स्पिनर से ज्‍यादा तेज गेंदबाज का सामना करने में अच्‍छा लगा है। वहीं युवा बल्‍लेबाज ने सूर्यकुमार यादव को चुना, जो बेस्‍ट तरह से पिक-अप शॉट खेलते हैं। युवा बल्‍लेबाज ने बताया कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की तुलना में उन्‍हें लॉर्ड्स पर खेलना ज्‍यादा रास आएगा। वो इसी मैदान पर अपना टेस्‍ट डेब्‍यू करना चाहते हैं। वैसे रुतुराज गायकवाड़ का पसंदीदा मैदान चेपॉक स्‍टेडियम है।

रुतुराज गायकवाड़ ने बताया कि उन्‍हें इशान किशन के साथ बल्‍लेबाजी करने में काफी मजा आता है। सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और रोहित शर्मा रुतुराज गायकवाड़ के ऑल टाइम पसंदीदा क्रिकेटर्स हैं। गायकवाड़ ने साथ ही बताया कि अगर वो किसी डेजर्टेड आइलैंड पर फंसे तो इशान किशन और सूर्यकुमार यादव कोअपना पार्टनर बनाना पसंद करेंगे। 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर