Harbhajan Singh movie: हरभजन सिंह की पहली फिल्म का पोस्टर देखकर सचिन और श्रीसंत ने लिखे ये संदेश

Sachin Tendulkar's reaction on first look of Bhajji's debut film: भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह की पहली फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया गया तो इस पर सचिन तेंदुलकर और श्रीसंत ने भी पहली प्रतिक्रियाएं दी हैं।

Sachin Tendulkar tweets on first look Harbhajan Singh's first movie
Sachin Tendulkar tweets on first look Harbhajan Singh's first movie  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • हरभजन सिंह की पहली फिल्म को लेकर चर्चाएं हुई तेज, फर्स्ट लुक आया
  • ऑफ स्पिनर की पहली फिल्म 'फ्रेंडशिप' का फर्स्ट लुक पोस्टर हुआ रिलीज
  • महान पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने अंदाज में दी शुभकामनाएं, श्रीसंत भी बोले

लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह जल्द ही फिर से जलवा बिखेरते नजर आएंगे। जी नहीं, क्रिकेट के मैदान पर नहीं बल्कि बड़े पर्दे पर। हरभजन सिंह की पहली फिल्म 'फ्रेंडशिप' (Friendship) का फर्स्ट लुक व पोस्टर सामने आ चुका है और ये बेहद दिलचस्प भी नजर आ रहा है। ये एक तमिल फिल्म है। भज्जी द्वारा पोस्टर शेयर करने के बाद महान सचिन तेंदुलकर और एस श्रीसंत भी ट्वीट करने से पीछे नहीं हटे और उन्होंने अपने अंदाज में बधाई दी।

ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने अपनी डेब्यू फिल्म का पोस्टर ट्विटर पर शेयर किया तो मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अपने दोस्त की हौसलाअफजाई करने में पीछे नहीं रहे। सचिन ने लिखा, 'फ्रेंडशिप की है तो मूवी तो देखनी पड़ेगी भज्जी।'

श्रीसंत ने भी दी बधाई

सचिन के अलावा एस श्रीसंत ने भी भज्जी की पहली फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। एक समय था जब भज्जी द्वारा आईपीएल में हाथ उठाने के बाद इन दोनों खिलाड़ियों के बीच रिश्ते बेहद खराब हो गए थे। हालांकि पिछले कुछ सालों में उनकी दोस्ती पटरी पर लौट आई। श्रीसंत ने भज्जी की पहली फिल्म का पोस्टर देखकर लिखा, 'बहुत बधाई भज्जी पा। मुझे पूरा भरोसा है फिल्म हिट होगी, वैसे ही जैसे कि आप छक्के जड़ते हो। लव यू।'

हरभजन सिंह अब क्रिकेट के बाद नई पारी की तरफ बढ़ते दिख रहे हैं। उन्होंने ना तो अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को आधिकारिक तौर पर अलविदा कहा है और वो आईपीएल में भी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा हैं और धोनी की रणनीति का अहम हिस्सा भी।

इस तमिल फिल्म में हरभजन सिंह के अलावा अर्जुन सर्जा भी हैं और फिल्म का निर्देशन जॉन पॉल राज और शाम सूर्या ने किया है। फिल्म के पोस्टर पर भज्जी का नाम लिखा हुआ है जिसके साथ ही लिखा है भारतीय क्रिकेटर।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर