Sachin Tendulkar: मर्सिडीज से लेकर BMW जैसी लग्जरी कारों के मालिक हैं सचिन तेंदुलकर, ये है कारों का कलेक्शन

Sachin Tendulkar : क्रिकेट की दुनिया के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 24 अप्रैल 2020 को 47 साल के होने जा रहे हैं। सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट के अलावा शुरू से ही कारों का भी खासा शौक रहा है।

Sachin tendulkar car collection
सचिन तेंदुलकर का कार कलेक्शन 
मुख्य बातें
  • क्रिकेट की दुनिया के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 24 अप्रैल 2020 को 47 साल के होने जा रहे हैं
  • सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट के अलावा शुरू से ही कारों का भी खासा शौक रहा है
  • उनके गैराज में आज की तारीख में  मर्सिडीज से लेकर फरारी और बीएमडब्ल्यू जैसी कारें उनकी शान बढ़ा रही हैं

क्रिकेट की दुनिया के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 24 अप्रैल 2020 को 47 साल के होने जा रहे हैं। सचिन तेंदुलकर ने साल 2013 में पूरी तरह से क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। हालांकि इस बार उन्होंने अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है। कोरोना वायरस से लड़ रहे योद्धाओं डॉक्टर, नर्स, सहयोगियों व अन्य के सम्मान में उन्होंने ऐसा फैसला किया है। एक बार उन्होंने अपने जन्मदिन यानि 24 अप्रैल को ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन वॉर्न की गेंदों की जमकर धुनाई की थी  और शतक बनाया था। ऐसा कर उन्होंने इस दिग्गज ऑेस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को अपना ऑटोग्राफ लेने पर मजबूर कर दिया था।

सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट के अलावा शुरू से ही कारों का भी खासा शौक रहा है। उनके गैराज में आज की तारीख में  मर्सिडीज से लेकर फरारी और बीएमडब्ल्यू जैसी कारें उनकी शान बढ़ा रही हैं। हालांकि शुरुआती दौर की बात करें तो सचिन के पास मारुति सुजुकी 800 हुआ करता था। लेकिन आज की तारीख में सचिन के पास एक से बढ़कर एक आलिशान और लग्जरी कारें मौजूद हैं। जानते हैं उनके कारों के कलेक्शन के बारे में-

Maruti 800: सचिन तेंदुलकर के पास पहली कार के तौर पर मारुति 800 हुआ करता था। अपने दौर में ये कार लगभग हर भारतीय की पसंद हुआ करती थी और इसी प्रकार सचिन के पास भी ये कार उनके लिए शान थी। उन्हें कई बार अपनी इस पहली कार को ड्राइव करते हुए भी देखा गया है। उनके पास आज भी अपनी पहली मारुति 800 कार है।

BMW i8: सचिन तेंदुलकर के कलेक्शन में लग्जरी कार बीएमडब्ल्यू भी शामिल है। ये एक इलेक्ट्रिक कार है जिसमें इलेक्ट्रिक मोटर के साथ-साथ 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन भी लगाया गया है। इस कार की कीमत भारतीय बाजार में 2.62 करोड़ रुपए है। यह 357 hp पावर और 520 nm टॉर्क जनरेट करती है। इसके अलावा सचिन तेंदुलकर इंडिया में बीएमडब्ल्यू के एंबैसेडर भी हैं। 

Ferrari 360 Modena: सचिन तेंदुलकर को फास्ट फार्मूला कारों का भी बेहद शौक है। यही कारण है कि उन्होंने अपने कलेक्शन में फरारी 360 मोडेना कार को रखा है। फार्मूला वन रेसर माइकल शुमाकर और सचिन की दोस्ती भी जगजाहिर है। आपको बता दें कि सचिन के इसी दोस्त शुमाकर ने उन्हें ये कार तोहफे में दी थी। माइकल शुमाकर एक हादसे में घायल हो गए थे जिनका इलाज आज भी चल रहा है। बताया जाता है कि काफी समय तक सचिन ने इस कार का इस्तेमाल किया फिर एक बिजनेसमैन के हाथों बेच दिया। आपको जानकर हैरानी होगी कि उनकी इसी कार को बॉलीवुड की फिल्म फरारी की सवार में दिखाया गया था।

Nissan GT-R Egoista: फरारी को बेचने के बाद सचिन तेंदुलकर ने निसान जीटी-आर इगोइस्टा कार ली। यह कार गॉडजिला के नाम से भी जानी जाती है। Nissan GT-R केवल 2.9 सेकेंड्स में 0-100 किमी/घंटा की स्पीड से दौड़ती है। इस स्पोर्ट्स कार की भारत में मौजूदा कीमत 2.12 करोड़ रुपये है।

BMW 7-Series 750Li M Sport: सचिन के पास BMW i8 के अलावा BMW 7-Series 750Li M Sport भी है।  इस लग्जरी कार में 4.4 लीटर इंजन है, जो 450 hp की मैक्सिमम पावर और 650 nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह कार 250 किमी/घंटा की टॉप स्पीड पकड़ती है। इसे 2016 ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया गया था।


 
 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर