सचिन तेंदुलकर पर टूटा दुखों का पहाड़, कोविड-19 के कारण खो दिया अपना करीबी

Sachin Tendulkar: महान बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर अपने दोस्‍त खोते जा रहे हैं। इस साल अक्‍टूबर में भी तेंदुलकर ने अपना करीबी दोस्‍त अवि कदम को कोरोना वायरस के कारण खो दिया। अब उनके एक और दोस्‍त की मृत्‍यु हुई।

sachin tendulkar
सचिन तेंदुलकर 
मुख्य बातें
  • सचिन तेंदुलकर ने अपने करीबी दोस्‍त विजय शिर्के को खोया
  • पूर्व तेज गेंदबाज विजय शिर्के का 57 साल की उम्र में निधन हो गया
  • तेंदुलकर ने अक्‍टूबर में अपने एक और करीबी दोस्‍त अवि कदम को भी खो दिया था

मुंबई: पूर्व भारतीय कप्‍तान और महान बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कोरोना वायरस के कारण अपना एक करीबी दोस्‍त खो दिया है। 'मास्‍टर ब्‍लास्‍टर' और विनोद कांबली के साथ क्रिकेट खेलने वाले मुंबई के पूर्व तेज गेंदबाज विजय शिर्के की मृत्‍यु रविवार की रात ठाने के एक अस्‍पताल में हुई। वह कोरोना वायरस संबंधित समस्‍याओं से उलझे हुए थे। विजय शिर्के की उम्र 57 साल थी। इस साल अक्‍टूबर में सचिन तेंदुलकर ने कोरोना वायरस के कारण अपना एक और नजदीकी दोस्‍त अवि कदम को खो दिया था।

टाइम्‍स ऑफ इंडिया ने शिर्के के करीबी दोस्‍त का हवाला देते हुए बताया कि कुछ साल पहले शिर्के ठाने में रहने आए थे और वहीं एक अस्‍पताल में उन्‍होंने अंतिम सांस ली। शिर्के के दोस्‍त ने बताया, 'कोविड-19 से विजय शिर्के उबर रहे थे, लेकिन फिर उसकी समस्‍याओं में उलझ गए और दम तोड़ दिया।' कल्‍याण में जन्‍में शिर्के मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) अंडर-17 समर कैंप में दो साल कोच रहे।

विनोद कांबली ने दुख जाहिर किया

टीम इंडिया के पूर्व बल्‍लेबाज विनोद कांबली के हवाले से टीओआई ने कहा, 'यह बहुत दुखद खबर है। मेरे लिए यह निजी नुकसान है। हैरिस शील्‍ड (फरवरी 1988) में हमारी विश्‍व रिकॉर्ड पार्टनरशिप के बाद हमें सनग्रेस मफतलाल ने गोल लिया था। हमारी शानदार टीम थी, जिसके कप्‍तान उस समय संदीप पाटिल थे। वहीं से विजय के साथ हमारी दोस्‍ती शुरू हुई। हम प्‍यार से उसको विजा बुलाते थे। वह मस्‍तमौला, कड़ी मेहनत करने वाला और मदद करने वाला व्‍यक्ति था।'

पूर्व भारतीय बल्‍लेबाज ने आगे कहा, 'वो नई गेंद से काफी प्रभावी था और उसकी आउटस्विंगर नेचुरल थी। वह हमारी स्‍कूल आकर मासिक भत्‍त (200 रुपए) देता था, जो मफतलाल से मिलते थे। जब हम 18 साल के हुए तो सनग्रेस मफतलाल ने हमे नौकरी भी दी। मैंने उनसे एक सप्‍ताह पहले ही बात की थी। हम रोजाना एक-दूसरे को गुड मॉर्निंग विश करते थे। हालांकि, पिछले तीन-चार दिनों से उनके मैसेज आना बंद हो गए थे।'

शिर्के की मौत पर पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज और मौजूदा प्रमुख चयनकर्ता सलील अंकोला ने गहरा दुख प्रकट किया है। सलील अंकोला ने अपने फेसबुक पोस्‍ट पर लिखा, 'बहुत जल्‍दी चले गए दोस्‍त। आपकी आत्‍मा को शांति मिले मेरे दोस्‍त। मैदान के अंदर और बाहर हमने शानदार समय बिताय तो कभी नहीं भूल पाएंगे विजय शिर्के।' पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरु नाइक ने पोस्‍ट लिखा, 'कल रात जब खबर सुनी तो मेरे पास बोलने के लिए कुछ बचा ही नहीं। विजय मैच के दौरान कड़े समय में हमारी टीम की रीढ़ की हड्डी हुआ करता था। वह अपने मजाकिया अंदाज से दबाव कम कर देता था और काफी मददगार भी था। आप हमेशा मेरी याद में बने रहेंगे। आपकी आत्‍मा को शांति मिले मेरे दोस्‍त।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर