50 लाख रुपये दान कर चुके सचिन तेंदुलकर ने अब इस तरह करेंगे गरीबों की मदद

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अब फैसला किया है कि वो गरीबों की मदद के लिए आगे आएंगे और हर महीने 5000 लोगों के खाने का इंतजाम करेंगे।

Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar  |  तस्वीर साभार: PTI
मुख्य बातें
  • सचिन तेंदुलकर ने अब कोरोना वायरस से जंग में लिया एक और फैसला
  • पहले ही 50 लाख रुपये दान कर चुके हैं सचिन तेंदुलकर
  • अब गरीबों की मदद के लिए लिया फैसला

मुंबई: कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिये पहले ही 50 लाख रूपये का दान दे चुके महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अब एक महीने में 5000 लोगों को खाना खिलाने का फैसला किया है। एक गैर सरकारी संगठन अपनालय ने ट्वीट के जरिये तेंदुलकर को धन्यवाद दिया।

अपनालय ने अपने अधिकारिक हैंडल पर ट्वीट किया, ‘‘शुक्रिया सचिन तेंदुलकर अपनालय की मदद करने के लिये। अपनालय इस लॉकडाउन के दौरान सबसे ज्यादा परेशानी से गुजर रहे लोगों की मदद करता है। वह एक महीने में करीब 5000 लोगों के राशन की जिम्मेदारी लेंगे। ’’ तेंदुलकर ने जवाब दिया, ‘‘अपनालय को शुभकामनायें और जरूरतमंदों के लिये अपना काम जारी रखिये। ’’50

इससे पहले भी कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए तमाम हस्तियों ने अपनी-अपनी तरह से लोगों की मदद के लिए कदम उठाए हैं, जबकि बहुत सी हस्तियों व संस्थाओं ने पीएम केयर्स फंड में रकम भी जमा कराई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर