Sam Curran, T20 world Cup 2022 Player of the Tournament: आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के फाइनल में इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात देते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। इंग्लैंड ने दूसरी बार इस खिताब को अपने नाम किया है। इसकी बड़ी वजह बने फाइनल में अपनी गेंदबाजी से दिल जीतने वाले युवा ऑलराउंडर सैम करन जिन्होंने तीन विकेट झटके और मैन ऑफ द मैच बने। लेकिन साथ ही 13 विकेट लेकर वो प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी बने। इसके साथ ही उन्होंने एक रिकॉर्ड भी बनाया है।
सैम करन ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के फाइनल में 3 अहम विकेट झटके जिसमें मोहम्मद रिजवान का विकेट भी शामिल था। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के रनों की रफ्तार को थामने का काम किया। इन तीन विकेटों के साथ टूर्नामेंट में उनके विकेटों की संख्या 13 हो गई और वानिंदु हसरंगा के बाद वो सर्वाधिक विकेट लेने वालों में दूसरे स्थान पर रहे। हसरंगा ने 15 विकेट लिए।
टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए उनको प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया जिसके साथ ही उन्होंने नया इतिहास भी रच दिया है। दरअसल, वो पहले ऐसे गेंदबाज बने हैं जिसने टी20 विश्व कप इतिहास में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल