संजू सैमसन ने कहा, एमएस धोनी की बल्लेबाजी से सीखा रहा हूं ये सबक

आईपीएल(IPL) में राजस्थान रॉयल्स(Rajsthan Royals) के लिए खेलने वाले युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन( Sanju Samson) ने बताया कि उन्होंने एमएस धोनी(MS Dhoni) के खेल से ली है कौन सी सीख।

Sanju samson
Sanju samson 

नई दिल्ली: घरेलू क्रिकेट में केरल और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को हमेशा से प्रतिभाशाली खिलाड़ी माना जाता रहा है। लेकिन अपार प्रतिभा के बावजूद वो अबतक टीम इंडिया में अपनी जगह बना पाने में नाकाम रहे हैं। हालांकि उन्हें पिछली कुछ सीरीज में एक दो मौके मिले लेकिन संजू इनका फायदा नहीं उठा पाए। 

ऐसे में संजू सैमसन ने कहा है कि उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के शांत स्वभाव से सीखने के साथ उन्होंने अपनी गलतियों को स्वीकार करना भी सीख लिया है। संजू की राहुल द्रविड़ और गौतम गंभीर सरीखे दिग्गजों ने तारीफ कर चुके हैं लेकिन पिछले पांच साल में वह सिर्फ चार टी20 मैच ही खेल सके।

सैमसन ने आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के एक पॉडकास्ट में कहा, 'मैं अपनी ताकत पर फोकस करना और गलतियों से सबक लेना सीख लिया है। मैं टीम के लिये योगदान देने की कोशिश करता हूं। इसके साथ ही बल्लेबाजी के दौरान महेंद्र सिंह धोनी की तरह अपने जज्बात पर काबू रखने की कोशिश करता हूं।'

हाल ही में भारत की टी20 टीम में वापसी करने वाले सैमसन ने कहा, 'दोबारा भारतीय टीम का हिस्सा बनकर अच्छा लगा। दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक जिसमें विराट भाई और रोहित भाई जैसे खिलाड़ी हैं, इस टीम का हिस्सा होना शानदार अनुभव है।'

धोनी उनके आदर्श हैं लेकिन रॉयल्स के अपने साथी जोस बटलर की बल्लेबाजी भी उन्हें पसंद है। उन्होंने कहा, 'मैं जोस को खास तौर पर देखता हूं क्योंकि वह भी विकेटकीपर बल्लेबाज है। वह हमेशा अपने खेल पर काम करता रहता है और कभी खाली नहीं बैठता।'
 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर