IPL का शतक नहीं आया काम, संजू सैमसन को रिकॉर्ड दोहरे शतक का मिला ईनाम

भारतीय टीम के नियमित कप्‍तान विराट कोहली ने इस सीरीज से ब्रेक लिया है और उनकी जगह विजय हजारे ट्रॉफी में रिकॉर्ड दोहरा शतक जमाने वाले युवा बल्‍लेबाज संजू सैमसन को मौका मिला है।

sanju samson
संजू सैमसन 
मुख्य बातें
  • संजू सैमसन को बांग्‍लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में मिला मौका
  • संजू सैमसन को नियमित कप्‍तान विराट कोहली की जगह शामिल किया गया है
  • सैमसन ने विजय हजारे ट्रॉफी में रिकॉर्ड दोहरा शतक जमाया था

नई दिल्‍ली: बीसीसीआई ने गुरुवार को बांग्‍लादेश के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए 15 सदस्‍यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। भारतीय टीम के नियमित कप्‍तान विराट कोहली ने इस सीरीज से ब्रेक लिया है और उनकी जगह विजय हजारे ट्रॉफी में रिकॉर्ड दोहरा शतक जमाने वाले युवा बल्‍लेबाज संजू सैमसन को मौका मिला है। सैमसन को रिषभ पंत के विकल्‍प के रूप में भी देखा जा रहा था, लेकिन दिल्‍ली का क्रिकेटर अपनी जगह बरकरार रखने में कामयाब हो गया है।

हालांकि, पंत की मुश्किलें कम नहीं हुई है। अगर बांग्‍लादेश के खिलाफ पंत फ्लॉप होते हैं और सैमसन का बल्‍ला गरज उठता है, तो फिर बाएं हाथ के बल्‍लेबाज की टीम में जगह खतरे में पड़ सकती है। केरल के 24 साल के संजू सैमसन की टीम इंडिया में एंट्री की बातें काफी पहले से चली आ रही थी। विश्‍व कप 2019 के बाद से दिग्‍गज विकेटकीपर बल्‍लेबाज एमएस धोनी ने कोई मैच नहीं खेला है। इसके बाद से टीम इंडिया विकेटकीपर बल्‍लेबाज की खोज में जुटी हुई है। इस रेस में सबसे आगे रिषभ पंत थे, लेकिन विश्‍व कप के समय से ही उनके फॉर्म में गिरावट देखने को मिली। पंत को तीनों प्रारूपों में विकेटकीपर बल्‍लेबाज के रूप में पहली पसंद बताया गया था।

पंत के खराब फॉर्म के बाद चयनकर्ताओं ने भी संकेत दिए थे कि वह बैकअप विकेटकीपर बल्‍लेबाज की खोज करेगी क्‍योंकि टीम इंडिया को धोनी युग से आगे बढ़ना है। इसके बाद से ही संजू सैमसन के नाम पर लगातार बहस चल रही थी। पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने संजू सैमसन का काफी समर्थन किया। इसके अलावा सैमसन को टीम में शामिल करने के लिए कई पूर्व दिग्‍गजों ने आवाजें उठाई। 

प्रदर्शन से दिया जवाब

संजू सैमसन की चार साल बाद टीम इंडिया में वापसी हो रही है। उन्‍हें सबसे पहले 2015 में जिम्‍बाब्‍वे दौरे पर टीम इंडिया में मौका मिला था। तब सैमसन को सिर्फ एक मैच खेलने को मिला, जिसमें उन्‍होंने 19 रन बनाए। इसके बाद से सैमसन टीम इंडिया से बाहर रहे। उन्‍होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में निरंतर अच्‍छा प्रदर्शन किया, लेकिन राष्‍ट्रीय टीम के दरवाजे उनके लिए नहीं खुले।

आईपीएल का शतक बेकार

संजू सैमसन आईपीएल में राजस्‍थान रॉयल्‍स का प्रतिनिधित्‍व कर रहे थे। उन्‍होंने समय-समय पर कुछ बहुत उम्‍दा पारियां खेली और एक शानदार शतक भी जमाया। सैमसन की क्‍लास से कई दिग्‍गज क्रिकेटर काफी प्रभावित हुए और उन्‍हें राष्‍ट्रीय टीम में शामिल करने की आवाजें बुलंद हुई। हालांकि, फिर भी सैमसन चयनकर्ताओं का भरोसा जीतने में सफल नहीं हुए और टीम में आने के लिए लगातार प्रयास करते रहे।

रिकॉर्ड दोहरे शतक ने बदल दिया सबकुछ

संजू सैमसन ने विजय हजारे ट्रॉफी में केरल की तरफ से खेलते हुए गोवा के खिलाफ रिकॉर्ड दोहरा शतक जमाया। सैमसन ने 21 चौके और 10 छक्‍के की मदद से नाबाद 212 रन की पारी खेली थी। वह विकेटकीपर द्वारा सबसे बड़ा व्‍यक्तिगत स्‍कोर बनाने वाले बल्‍लेबाज बने। सैमसन 50 ओवर के मैच में दोहरा शतक जमाने वाले छठे भारतीय बल्‍लेबाज बने। इसी पारी में उन्‍होंने सचिन बेबी के साथ 338 रन की साझेदारी की, जो लिस्‍ट ए के इतिहास में तीसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इस पारी का जादू चयनकर्ताओं पर भी चला और सैमसन को आखिरकार चार साल बाद राष्‍ट्रीय टीम में दोबारा मौका मिला।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर