दीपक हूडा के शतक जमाने के बाद संजू सैमसन ने बताया अपना फ्यूचर टारगेट, कहा- मैं भी ऐसा करना चाहता हूं

Sanju Samson on Deepak Hooda: संजू सैमसन ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में तेजतर्रार 77 रन बनाए। उन्‍होंने दीपक हूडा के शतक जमाने की तारीफ की और अपना टारगेट भी बताया।

sanju samson and deepak hooda
संजू सैमसन और दीपक हूडा  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • संजू सैमसन ने दीपक हूडा के शतक जमाने पर खुशी जताई
  • सैमसन और हूडा ने दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 176 रन की साझेदारी की
  • संजू सैमसन ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर बनाया

डबलिन: भारतीय बल्‍लेबाज संजू सैमसन ने कहा कि वो अपने पहला टी20 इंटरनेशनल शतक चूकने से निराश नहीं हैं, लेकिन साथ ही कहा कि जल्‍द ही वो छोटे प्रारूप में सैकड़ा जमाना चाहेंगे। सैमसन ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 42 गेंदों में 9 चौके और चार छक्‍के की मदद से 77 रन बनाए। संजू सैमसन का यह टी20 इंटरनेशनल करियर का सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर भी रहा। रुतुराज गायकवाड़ दर्द के कारण दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में नहीं खेल सके और ऐसे में टीम प्रबंधन ने इशान किशन के साथ ओपनिंग के लिए संजू सैमसन को भेजा।

इशान किशन जल्‍दी आउट हो गए, लेकिन सैमसन ने एक छोर संभाले रखा और आयरिश गेंदबाजों पर हावी रहे। सैमसन ने दीपक हूडा के साथ दूसरे विकेट के लिए 176 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की। वहीं दीपक हूडा ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जमाया। सैमसन ने कहा कि वो हूडा के साथ उनको खेलने में मजा आया। सैमसन ने धैर्य दिखाया जबकि हूडा ने आक्रामक रुख अपनाते हुए 57 गेंदों में 104 रन बनाए। जब सैमसन ने आक्रमकता अपनाई तो हूडा ने संयम बरता और इन दोनों की दमदार पारियों की बदौलत भारत ने 225 रन का विशाल स्‍कोर बनाया।

यह भी पढ़ें: आखिरकार संजू सैमसन के बल्ले ने उगली आग, 'मिस्टर इन-आउट' ने 7 साल बाद किया ये कारनामा

सैमसन ने भारत की 4 रन के करीबी अंतर से जीत के बाद कहा, 'हूडा के साथ खेला, हमारे बीच अच्‍छी साझेदारी हुई। पिच पर शुरुआत में कुछ हो रहा था, लेकिन हूडा ने शॉट्स खेलकर मेरे लिए चीजें आसान की। हमारे बीच बहुत अच्‍छा कम्‍यूनिकेशन था। जब हूडा शॉट खेल रहे थे तब मैं उन्‍हें स्‍ट्राइक पर लाकर खुश था। जब मैं शॉट खेल रहा था तो उन्‍होंने वो ही किया। हूडा के लिए बहुत खुश हूं। जल्‍द ही मैं भी इस तरह का स्‍कोर बनाना पसंद करूंगा, लेकिन अभी जिस तरह खेला, उससे बहुत खुश हूं।'

संजू सैमसन ने 2014 में डेब्‍यू किया था। मगर वो टीम में अपनी जगह बरकरार नहीं रख सके। उन्‍होंने 8 सालों में केवल 14 ही मैच खेले हैं। सैमसन ने इस साल श्रीलंका के खिलाफ प्रभावित किया और उसके बाद निरंतरता खोजने में सफल रहे हैं। सैमसन ने मैच के बाद कहा कि टीम उन्‍हें किसी भी पोजीशन पर भेजे, वो बल्‍लेबाजी के लिए तैयार हैं। 

यह भी पढ़ें: दीपक हुड्डा और संजू सैमसन ने टी20 क्रिकेट में की रिकॉर्ड तोड़ पार्टनरशिप, राहुल-रोहित को पछाड़ा

उन्‍होंने कहा, 'जहां टीम चाहे, मैं वहां बल्‍लेबाजी करने को तैयार हूं। मैंने इस प्रारूप में पिछले सात-आठ साल में लगभग हर क्रम पर बल्‍लेबाजी की है। सिर्फ भूमिका समझने की जरूरत है और किस तरह उस पोजीशन पर खेलना है। ओपनर के रूप में मैं कुछ समय लेने के बाद अपने शॉट्स खेल सकता हूं। वहीं अगर चौथे या पांचवें नंबर पर खेलूं तो शक्ति का उपयोग करना होगा।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर