बांग्लादेश के टाइगर्स के जबड़े से छीनने के बाद, जानिए क्या बोले जीत के हीरो क्रिस ग्रीव्स

क्रिकेट
भाषा
Updated Oct 18, 2021 | 07:55 IST

Chris Greaves statement after Scotland beat Bangladesh: स्‍कॉटलैंड की जीत के हीरो रहे क्रिस ग्रीव्‍स ने कहा कि यह अविश्‍वसनीय है। ग्रीव्‍स ने उम्‍मीद जताई कि उनकी टीम आगे भी ऐसा प्रदर्शन जारी रखने की कोशिश करेगी।

chris greaves
क्रिस ग्रीव्‍स  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • स्‍कॉटलैंड ने टी20 वर्ल्‍ड कप के मैच में बांग्‍लादेश को 6 रन से हराया
  • स्‍कॉटलैंड की जीत के हीरो क्रिस ग्रीव्‍स रहे, जिन्‍होंने 45 रन बनाए और 2 विकेट लिए
  • क्रिस ग्रीव्‍स ने इस जीत को अविश्‍वसनीय करार दिया और उम्‍मीद जताई कि ऐसा प्रदर्शन जारी रखेंगे

अल अमेरात (ओमान): स्कॉटलैंड की टी20 विश्व कप में बांग्‍लादेश पर जीत के नायक रह क्रिस ग्रीव्स ने इसे 'अविश्वसनीय' करार देते हुए कहा कि रविवार का दिन उनका था और उम्मीद जतायी कि आगामी मैचों में उनकी टीम अपनी यह लय बरकरार रखने में सफल रहेगी। ग्रीव्स ने 45 रन बनाकर स्‍कॉटलैंड को छह विकेट पर 53 रन से 9 विकेट पर 140 रन के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभायी। 

इसके बाद उन्‍होंने दो महत्वपूर्ण विकेट लिये, जिससे बांग्लादेश सात विकेट पर 134 रन ही बना पाया। इस प्रदर्शन के लिये उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने मैच के बाद कहा, 'यह शानदार मैच था। आज मेरा दिन था। आगे हमारी टीम के किसी खिलाड़ी का दिन होगा। मुझे बहुत खुशी है कि मैंने टीम की जीत में योगदान दिया।'

'हम कहीं भी जीत सकते हैं'

ग्रीव्स ने कहा, 'यह अविश्वसनीय है। कहने को बहुत कुछ है। अभी केवल इसका आनंद ले रहे हैं और एक बार में एक मैच पर ध्यान दे रहे हैं। उम्मीद है आगे भी ऐसे कई दिन आएंगे।' स्कॉटलैंड के कप्तान काइल कोएत्जर ने कहा कि इस जीत से पता चलता है कि उनकी टीम कहीं भी जीत सकती है।

उन्होंने कहा, 'हमें अपने खिलाड़ियों पर बहुत विश्वास है और हमारा प्रत्येक खिलाड़ी लंबे शॉट खेलने की काबिलियत रखता है जैसे क्रिस ग्रीव्स और आखिर में जोश डैवी ने दिखाया। इससे पता चलता है कि हम कहीं भी मैच जीत सकते हैं।'

बांग्लादेश के कप्तान महमुदुल्लाह ने कहा कि 140 रन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता था लेकिन बीच के ओवरों में धीमी बल्लेबाजी टीम को भारी पड़ी। उन्होंने कहा, 'विकेट अच्छा था और 140 रन का स्कोर हासिल किया जा सकता था। बीच के ओवरों में हम तेजी से रन नहीं बना पाये। गेंदबाजों ने अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभायी, लेकिन बल्लेबाजी अच्छी नहीं थी। उनके बल्लेबाजों को श्रेय जाता है जिन्होंने टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर