पणजी: गोवा के दिग्गज क्रिकेटर शादाब जकाती ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। बाएं हाथ के स्पिनर ने 1998-99 में प्रथम श्रेणी और लिस्ट ए क्रिकेट करियर का आगाज किया था। जकाती का करियर 20 साल का रहा और वह गोवा क्रिकेट के दिग्गजों में से एक बने। जकाती ने 92 प्रथम श्रेणी, 82 लिस्ट ए और 91 टी20 मैच खेले, जिसमें क्रमश: 275, 93 और 73 विकेट चटकाए।
जकाती ने 15 बार एक पारी में पांच विकेट लिए। तीन बार एक मैच में 10 या ज्यादा विकेट लेने का कमाल किया। जकाती ने बल्ले से भी कई बार उम्दा योगदान दिया। प्रथम श्रेणी स्तर पर खब्बू बल्लेबाज ने 22.04 की औसत से 2,734 रन बनाए, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में जकाती ने चार अर्धशतकीय पारियां खेली और 18.40 की औसत से 1,104 रन बनाए। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 77 रन रहा।
विराट-धोनी की कप्तानी में खेले
शादाब जकाती ने आखिरी प्रथम श्रेणी और लिस्ट ए क्रिकेट 2017 में खेला था। उनका आखिरी टी20 मैच आंध्र के खिलाफ विशाखापत्तनम में जनवरी 2018 में खेला गया था। जकाती ने आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की कप्तानी में भी अपना जल्वा बिखेरा। उन्होंने आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रतिनिधित्व किया। जकाती ने 2009 में आईपीएल डेब्यू किया और धोनी की कप्तानी में सीएसके का प्रतिनिधित्व किया।
इसके बाद जकाती ने आईपीएल में 59 मैच खेले, जिसमें 47 विकेट चटकाए। जकाती ने 2017 सत्र में आखिरी बार आईपीएल में शिरकत की थी। तब उन्होंने गुजरात लायंस का प्रतिनिधित्व किया था। बहरहाल, संन्यास की घोषणा के बाद जकाती ने कहा कि पिछले एक साल में ज्यादा क्रिकेट नहीं खेलना उनके लिए कड़ा समय था। उन्होंने अपने सपने को जीने के लिए बीसीसीआई और गोवा क्रिकेट का धन्यवाद अदा किया।
जकाती ने ट्विटर पर लिखा, 'क्रिकेट के सभी प्रारूपों से अपने संन्यास की घोषणा कर रहा हूं। मैंने भले ही पिछले एक साल में ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली हो, जो बहुत कड़ी चीज रही, जो मैंने अपनी जिंदगी में की। बीसीसीआई और गोवा क्रिकेट का धन्यवाद, जिनकी बदौलत मैं पिछले 23 सालों में अपना सपना जी सका।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल