पाकिस्तान के हिंदू मंदिर में शाहिद अफरीदी ने जरूरत का सामान बांटा, पोस्ट की तस्वीरें- PHOTOS

Shahid Afridi 'HOPE NOT OUT': कोरोना महामारी के दौरान मदद के लिए आगे आए पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने अपनी संस्था होप नॉट आउट के जरिए पाकिस्तान के हिंदू मंदिर में जरूरत का सामान वितरित किया।

Shahid Afridi distributes essential items in Hindu temple of Pakistan
Shahid Afridi distributes essential items in Hindu temple of Pakistan  |  तस्वीर साभार: Twitter

एक तरफ पाकिस्तान की सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान अपने देश के लोगों को अधर में छोड़ रखा है। वहीं, दूसरी तरफ क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने अपनी संस्था 'होप नॉट आउट' के जरिए वहां जरूरतमंदों की मदद के लिए अपना काम जारी रखा हुआ है। शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान स्थित एक हिंदू मंदिर में जरूरत का सामान वितरित किया है और इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा की हैं।

शाहिद अफरीदी अपनी फाउंडेशन के जरिए पाकिस्तान के ग्रामीण इलाकों में जाकर लगातार वहां मौजूद जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। उन्होंने महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक पाकिस्तान के कई इलाकों में अपने इस अभियान को पहुंचाया है। इसी कड़ी में वो और उनकी संस्था के लोग पाकिस्तान के एक हिंदू मंदिर में पहुंचे और जरूरी सामान मुहैया कराया।

अफरीदी ने कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, 'हम सब इसमें साथ हैं और साथ ही इससे निपटेंगे। एकता हमारी ताकत है। लक्ष्मी नारायण मंदिर में जरूरत का सामान वितरित किया।'

शुरू की थी शानदार मुहिम

हाल ही में शाहिद अफरीदी ने एक शानदार मुहिम भी शुरू की थी जिसकी काफी तारीफ भी हुई थी। उन्होंने एक अभियान शुरू किया था जिसमें तमाम बड़े ब्रांड अफरीदी की सेवाएं मुफ्त में ले सकते हैं लेकिन बदले में उनको जरूरतमंदों के लिए राशन मुहैया कराना होगा। अफरीदी ने कहा था कि, 'उम्मीद करता हूं कि आप सब ठीक होंगे। मैंने आज तक जितने भी ब्रांड्स के लिए अलग-अलग विज्ञापनों में काम किया है उनके लिए ये खास संदेश है। वो मेरे फायदे के लिए था और उससे कंपनियों को भी फायदा हुआ। अब मैं उन सभी ब्रांड्स को अपनी सेवाएं देने का प्रस्ताव रखता हूं अपने देश के लिए। मुझे आपसे कुछ नहीं चाहिए लेकिन जैसा कि आप जानते हैं कि पाकिस्तान बड़ा देश है और बहुत सी जगहों पर लोग अपने घरों में राशन पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं। मुझे पैसा नहीं चाहिए, आप बस उनके लिए राशन का इंतजाम कर दीजिए।'

इससे पहले भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह और भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने भी शाहिद अफरीदी की पहल की सराहना की थी जिसके बाद युवी और भज्जी को लेकर काफी विवाद भी उठा था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर