PSL 2022 Qualifier 1, Multan Sultans vs Lahore Qalandars: पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल 2022) के पहले क्वालीफायर मुकाबले में बुधवार रात मुल्तान सुल्तांस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लाहौर कलंदर्स को 28 रन से मात दी और इसी के साथ उन्होंने पीएसएल फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। मैच में 23 साल के पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शहनवाज दहानी (Shahnawaz Dahani) मुल्तान सुल्तांस की जीत के हीरो बने।
इस मुकाबले में लाहौर कलंदर्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुल्तान सुल्तांस की तरफ से शान मसूद (2) तो सस्ते में आउट हो गए लेकिन कप्तान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan), आमिर अजमत (Aamer Azmat) और राइली रूसो (Rilee Rossouw) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचा दिया।
मोहम्मद रिजवान ने 51 गेंदों में नाबाद 53 रनों की पारी खेली। वहीं आमिर अजमत ने 33 रन बनाए। जबकि राइली रूसो ने 42 गेंदों में नाबाद 65 रनों की पारी खेलकर लाहौर के गेंदबाजों को बैकफुट पर ढकेल दिया। इसी के साथ लाहौर कलंदर्स के खिलाफ मुल्तान सुल्तांस ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 163 रनों का स्कोर खड़ा किया। इस दौरान सिर्फ हफीज और समित पटेल को 1-1 विकेट मिला।
ये भी पढ़ेंः 4, 6, 6, 6 शाहीन अफरीदी ने आखिरी ओवर में बल्ले से किया धमाका, हारे हुए मैच को सुपर ओवर में धकेला
इसके बाद 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लाहौर कलंदर्स की टीम के अनुभवी ओपनर फखर जमान (Fakhar Zaman) ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली। लेकिन उनके अलावा और कोई भी बल्लेबाज टिकता नहीं दिखा और उनकी टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 135 रन ही बना सकी। इसमें सबसे अहम योगदान रहा पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शहनवाज दहानी का जिन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन लुटाते हुए 3 विकेट झटके। उनके अलावा डेविड विली ने 2 विकेट। जबकि आसिफ अफरीदी, रुम्मन रईस और खुशदिल शाह ने 1-1 विकेट लिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल